Bihar Chunav 2025: पहले चरण में ‘महागठबंधन’ 80+ सीटें जीत रहा, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

Bihar Election 2025: उन्होंने आगे कहा कि NDA के अंदरूनी सूत्र भी मान रहे हैं कि पहले चरण में वे केवल 35 सीटें जीत रहे हैं, जबकि सार्वजनिक तौर पर 100 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि जिस तरह का रुझान दिख रहा है, उससे साफ है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: पहले चरण में ‘महागठबंधन’ 80+ सीटें जीत रहा, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद, राजनीतिक दलों के दावे-प्रत्यादावे तेज हो गए हैं। शनिवार (8 नवंबर) को VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'बिहार में बदलाव की लहर चल रही है और पहले चरण में महागठबंधन 80 से अधिक सीटें जीत रहा है।' सहनी ने दावा किया कि दूसरे चरण के साथ-साथ कुल मिलाकर महागठबंधन 150 से ज्यादा सीटें जीत सकता है।

वहीं, मुकेश सहनी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 160+ सीट जीतने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कहने के लिए वो कहेंगे ही… वो ये तो नहीं कहेंगे न कि हम हार रहे हैं। वे 80 या 85 सीट जीतने की बात तो कह नहीं सकते।"

उन्होंने आगे कहा कि NDA के अंदरूनी सूत्र भी मान रहे हैं कि पहले चरण में वे केवल 35 सीटें जीत रहे हैं, जबकि सार्वजनिक तौर पर 100 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि जिस तरह का रुझान दिख रहा है, उससे साफ है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।


PM मोदी पर सवाल

सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कट्टा, गोली और अपराध की बातें कर रहे हैं। "जब प्रधानमंत्री ऐसी बातें करेंगे, तो इसका बच्चों और युवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा?" उन्होंने कहा कि चुनाव का समय लोगों के मुद्दों, विकास और रोजगार की बात करने का होता है, न कि हिंसा और डर के संदेश देने का।

बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था। 121 सीटों पर वोट पड़े और लगभग 60% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। अब दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरो-शोर से जारी है। महागठबंधन और NDA दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। महागठबंधन का दावा है कि जनता बदलाव चाहती है। वहीं दूसरी ओर NDA द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि 'PM मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता भरोसा कर रही है। NDA बनेगी प्रचंड बहुमत की सरकार।'

पहले चरण के बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे। पहले चरण के बाद नेताओं की बयानबाजी बढ़ गई है। कौन सच बोल रहा है और किसका दावा भारी पड़ेगा, इसका फैसला जनता वोटों से करेगी। फिलहाल बिहार की सियासी ज़मीन पूरी तरह गरम है और दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

Bihar Chunav 2025: बिहार में पहले चरण के 45,341 मतदान केंद्रों पर नहीं होगी दोबारा वोटिंग- चुनाव आयोग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।