बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लगभग सभी जगह वोटर बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं और बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हालांकि, दौरान कुछ जगहों से हिंसा और बवाल की खबरें भी आई हैं, कहीं तो मारपीट में नेता का सिर फोड़ दिया गया, तो कहीं, BJP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
खबरों की मानें, तो मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर मठिया गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी समर्थक बाबूलाल मंडल धानुक पर पर्ची बांटने का आरोप लगाते हुए कुछ ग्रामीणों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में बाबूलाल धानुक गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर पर चोट आई और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि झगड़े को शांत कराने पहुंची उनकी पत्नी और बेटी को भी भीड़ ने नहीं बख्शा और उनसे भी मारपीट की। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो चुके थे।
बिहारशरीफ में BJP कार्यकर्ता हिरासत में
वहीं नालंदा जिले के बिहारशरीफ के वार्ड संख्या 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के आसपास बुधवार को राजनीतिक माहौल गर्मा गया। आरोप है कि कुछ बीजेपी कार्यकर्ता वहां मतदाता पर्चियां बांट रहे थे। इस आरोप के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से पार्टी समर्थकों में नाराजगी फैल गई। उनका कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने भी पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया।
उनके अनुसार, गिरफ्तारी का आदेश देने वाला अधिकारी RJD समर्थक है और उसने जानबूझकर उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
लाइव फीड के जरिए हो रही चुनाव की निगरानी
चुनाव आयोग ने इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेकर जांच करने के आदेश दे दिए हैं। EC के शीर्ष अधिकारी मतदान केंद्रों से उपलब्ध ‘लाइव फीड’ के जरिए बिहार में जारी मतदान पर लगातार नजर रख रहे हैं। राज्य के सभी मतदान केंद्रों में पहली बार CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू व विवेक जोशी यहां निर्वाचन सदन में चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में मौजूद हैं।
चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत मतदान बेगूसराय जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 23.71 प्रतिशत मतदान पटना में हुआ। इसके अलावा गोपालगंज (30.04 प्रतिशत), लखीसराय (30.32 प्रतिशत) और सहरसा (29.68 प्रतिशत) में भी उम्मीद से ज्यादा मतदान हुआ है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पहले चरण में 121 सीट पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।