Bihar Chunav 2025: 'काउंटिंग स्लो करने की चल रही है प्लानिंग'; मतगणना को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

Bihar Election 2025 Result: तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में इतिहास का सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। करीब 80 लाख ज्यादा वोट पड़े हैं, जो यह दिखाता है कि जनता बदलाव चाहती है। इसलिए सरकार के खिलाफ वोट कर रही है। तेजस्वी ने दावा किया कि 'महागठबंधन' को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। 14 नवंबर को उनकी जीत तय है

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025 Result: तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 'महागठबंधन' को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले गुरुवार (13 नवंबर) की रात 'महागठबंधन' के CM फेस तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में इतिहास का सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। करीब 80 लाख ज्यादा वोट पड़े हैं, जो यह दिखाता है कि जनता बदलाव चाहती है। इसलिए सरकार के खिलाफ वोट कर रही है। तेजस्वी ने दावा किया कि 'महागठबंधन' को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। 14 नवंबर को उनकी जीत तय है।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि BJP और NDA नेताओं की बौखलाहट साफ दिख रही है, क्योंकि उन्हें अब हार का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी, मुख्यमंत्री आवास और दिल्ली बैठे बड़े नेताओं के दबाव में काउंटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैंतेजस्वी का कहना है कि 2020 की तरह इस बार भी कुछ सीटों पर 'काउंटिंग को स्लो करने की रणनीति' बनाई जा रही है।

 


Bihar Chunav Result 2025 Live

 

तेजस्वी ने दावा किया कि उन्हें भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी मिली है कि जहां 'महागठबंधन' जीत रहा होगा और मार्जिन कम होगा, वहां EVM की गिनती को धीमा करने की कोशिश की जाएगी। वहीं, जहां NDA आगे हो, उन सीटों पर रिजल्ट जल्दी घोषित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी बीच कुछ मीडिया चैनलों के जरिए यह माहौल बनाने की भी कोशिश होगी कि 'प्रधानमंत्री BJP दफ्तर जा रहे हैं', ताकि मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा, "हमको सूचना मिली है कि कल उनकी रणनीति होगी की पूरी काउंटिंग को स्लो करें। और खास तौर पर ऐसी सीटें जहां मार्जिन कम है या जो सीट महागठबंधन जीत रही है उसको डिक्लेअर मत करो।"

उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि काउंटिंग सेंटर पर पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रहें और किसी भी अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाएं। तेजस्वी का कहना है कि जनता पूरी तरह जागरूक है और अगर किसी अधिकारी ने गैर-संवैधानिक काम किया या किसी के दबाव में फैसला लिया, तो जनता उसे करारा जवाब देगी।

तेजस्वी ने चुनाव आयोग से साफ अपील की कि काउंटिंग प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी रखा जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसी नेता, किसी मंत्री या किसी दबाव की नहीं, सिर्फ संविधान की सुननी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि जनता ने भारी संख्या में वोट कर बदलाव चुना है।

 ये भी पढ़ें- "...तो सड़कों पर नेपाल जैसी स्थिति देखने को मिलेगी"; बिहार मतगणना को लेकर RJD नेता का विवादित बयान, FIR दर्ज

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह दावा किया कि हम भारी बहुमत से जीत रहे है। उन्होंने कहा, "हम लोग एकदम कंफरटेबल क्लियर मेजॉरिटी के साथ कल जो है चुनाव जीत रहे है।" उन्होंने भरोसा जताया कि 14 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद बिहार में 'महागठबंधन' की सरकार बनेगी और जनता को बदलाव का मौका मिलेगा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।