बिहार चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार (11 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को "भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह" बताते हुए कहा कि CM रिटायर्ड अफसरों के साथ मिल कर बिहार को लूट रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। “एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब अपराध न हो रहा हो। रोज गोली चल रही है, लोग मारे जा रहे हैं। CM और डिप्टी CM अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।” इसके साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम हाउस से अपराध की प्लानिंग होना तक शुरू हो गया है। तेजस्वी ने हाल ही में पटना के कॉमर्स कॉलेज के बाहर हुई हत्या और सीवान की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
आपको बता दें कि मंगलवार (9 सितंबर) देर शाम पटना में RJD नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आला राय की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, राजकुमार राय जैसे ही अपने घर के पास गाड़ी से पहुंचे, घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से बचने के लिए वे पास के एक होटल में घुसे, लेकिन अपराधी उनका पीछा करते हुए वहां भी घुस गए और कई राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और सरकार पर सीधा हमला बोला है।
वहीं, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया कि वे SIR के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि इसे लागू करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब आधार कार्ड से भी वोटर आईडी बन सकेगी, जो एक बड़ी जीत है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई और प्रक्रिया पारदर्शी रखने को कहा है। “हमारे लिए यह जीत है क्योंकि हमने शुरू से ही प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे, न कि SIR पर।”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सियासी हमले तेज होते जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह” बताते हुए सरकार पर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीधा निशाना साधा है। उधर NDA की ओर से RJD पर लगातार पलटवार किया जा रहा है।
NDA नेता जंगलराज की याद दिलाकर जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि राजद की सरकार में किस तरह अपराध और अव्यवस्था हावी थी। इस तरह चुनावी जंग में एक ओर RJD सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर NDA राजद के पुराने शासन को मुद्दा बना रही है।