Credit Cards

Bihar Chunav: 'पटना में 32 करोड़ की जमीन कैसे आई...', प्रशांत किशोर पर सम्राट चौधरी का पलटवार

Bihar Election 2025 : जनसुराज की पार्टी फंडिंग को लेकर भी सम्राट चौधरी ने PK को घेरा है। उन्होंने कहा - "प्रशांत किशोर कहते हैं कि उन्हें 241 करोड़ मेहनताना मिला। जब वे राजनीति में नहीं थे, तब क्यों नहीं यह पैसा लिया? अब राजनीति में आकर हिसाब क्यों नहीं दे रहे? कोई ऐसी कंपनी जिसकी औकात 10 लाख की है, वह 10 करोड़ का चंदा कैसे दे सकती है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
बिहार की सियासत इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप से गरमाई हुई है।

बिहार की सियासत इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप से गरमाई हुई है जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार (29 सितंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि सम्राट चौधरी 1995 के तारापुर हत्याकांड में छह लोगों की हत्या के अभियुक्त रहे हैं और उन्होंने अदालत से राहत पाने के लिए गलत उम्र का दस्तावेज़ पेश किया था। इसके साथ ही उन्होंने सम्राट चौधरी का नाम शिल्पी हत्याकांड से जोड़ा था।

इन आरोपों पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने जोरदार पलटवार किया हैउन्होंने सोमवार मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर को नवशिखिया नेता बताते हुए कहा कि उन्हें बिहार की राजनीति और यहां के हालात की कोई जानकारी नहीं है

सम्राट चौधरी ने शिल्पी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी जांच पूरी तरह CBI ने की थी और उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वे बिहार के बारे में अधूरी जानकारी फैलाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। "जिस राकेश कुमार की बात PK करते हैं, वह हाजीपुर का रहने वाला है। बिहार की राजनीति को समझे बिना बयान देना उनकी आदत बन गई है।"

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को भी निशाने पर लिया और कहा - "पूरा देश और पूरा बिहार जनता जानती है कि बिहार को किसने बर्बाद किया। अगर किसी एक नाम की बात होगी तो वह सिर्फ लालू प्रसाद यादव हैं। कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव ने मिलकर पिछले 60 सालों से बिहार को लूटने का काम किया। लेकिन अब बिहार की जनता पूरी तरह जाग चुकी है और 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।"


उन्होंने आगे कहा कि 1995 में लालू यादव के गुंडों ने उनके परिवार को बर्बाद करने की कोशिश की थी। "मेरे घर के अनाज में पेशाब किया गया, कुएं में पेशाब किया गया और परिवार के 22 लोग जेल में रहे। खुद नीतीश कुमार सात किलोमीटर पैदल चलकर हमारे समर्थन में आंदोलन करने आए थे। उस समय मानवाधिकार आयोग ने लालू प्रसाद यादव पर कार्रवाई की और हमारे परिवार को न्याय दिलाया।"

जनसुराज की पार्टी फंडिंग को लेकर भी सम्राट चौधरी ने PK को घेरा है। उन्होंने कहा - "प्रशांत किशोर कहते हैं कि उन्हें 241 करोड़ मेहनताना मिला। जब वे राजनीति में नहीं थे, तब क्यों नहीं यह पैसा लिया? अब राजनीति में आकर हिसाब क्यों नहीं दे रहे? कोई ऐसी कंपनी जिसकी औकात 10 लाख की है, वह 10 करोड़ का चंदा कैसे दे सकती है? और राजनीति में आते ही पटना के पाटलिपुत्रा में आपके पास 32 करोड़ की जमीन कैसेगई? जनता सबका हिसाब करेगी।"

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब गुमराह नहीं होगी और फिर से NDA की सरकार बनाएगी। "समय तय करेगा, लेकिन बिहार की जनता यह सब देख रही है। जो लोग पूरे देश को लूटकर आए हैं, वे बिहार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी।"

विधानसभा चुनाव जैसे - जैसे करीब आ रहे हैं, प्रशांत किशोर और NDA नेताओं के बीच की इस जुबानी जंग से सियासी माहौल और गरम होता जा रहा है। एक तरफ पीके खुद को भ्रष्टाचार और राजनीति की सच्चाई उजागर करने वाला नेता साबित करने में जुटे हैं, वहीं एनडीए के बड़े नेता उन्हें झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने वाला कह रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।