Credit Cards

Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से RJD का टिकट, JDU ने दिलाई 'जंगलराज' की याद

Bihar Assembly Election 2025 RJD की सहयोगी CPI(ML), जिसने कभी शहाबुद्दीन की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सीवान में बड़ा आंदोलन चलाया था, उसने भी बुधवार को कहा कि उसका उनके परिवार के साथ "कोई विवाद" नहीं है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से RJD का टिकट, JDU ने दिलाई 'जंगलराज' की याद

जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारने के लिए महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के फैसले साबित करते हैं कि गठबंधन अपने अतीत से आगे नहीं बढ़ा है और आज भी "जंगल राज" युग को ही बढ़ावा दे रहा है। RJD ने दिवंगत RJD सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सिवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

इस कदम से राजनीतिक विवाद छिड़ गया है, क्योंकि शहाबुद्दीन अपने राजनीतिक जीवन में कई आपराधिक मामलों का सामना कर चुके हैं।

RJD की सहयोगी CPI(ML), जिसने कभी शहाबुद्दीन की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सीवान में बड़ा आंदोलन चलाया था, उसने भी बुधवार को कहा कि उसका उनके परिवार के साथ "कोई विवाद" नहीं है।


झा ने मीडिया से कहा, "15 सालों तक ये ऐसे तत्व थे, जो हर गलत चीज के प्रतीक बन गए। ये लोग 'जंगल राज' के प्रतीक थे। ऐसे लोगों की वजह से कई लोग बिहार छोड़कर देश और दुनिया भर में चले गए। बिहारियों का अपमान इतना था कि लोगों को यह कहने में शर्म आती थी कि वे बिहार से हैं।"

RJD नेतृत्व की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, "इस पार्टी की संस्कृति जरा भी नहीं बदली है। वे ऐसे लोगों को टिकट देकर यह कैसे कह सकते हैं कि वे बिहार को बदल देंगे? वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? वे बिहार में सुशासन कैसे लाएंगे?"

शहाबुद्दीन जीरादेई से दो बार विधायक रहने के बाद 1996 में पहली बार सीवान से लोकसभा में पहुंचे। कई आपराधिक मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद, उन्होंने अपनी पत्नी हिना शहाब को राजनीति में उतारा।

उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में RJD के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हर बार असफल रहीं। शहाबुद्दीन की जेल में ही सजा काटते हुए मृत्यु हो गई।

Mokama: मोकामा में फिर होगी बाहुबलियों की जंग, अनंत सिंह Vs सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला!

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।