तेज प्रताप को सस्पेंड करने से खत्म नहीं होगी बात! 5 सवाल जो लालू परिवार को अभी करते रहेंगे परेशान

Lalu Yadav Family Dispute: विवाद की जड़ में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। लेकिन स्क्रीनशॉट के जमाने में पोस्ट डिलीट करना 'ओल्डफैशन्ड' बात है। तेज प्रताप ने अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ अपने 12 साल के प्रेम संबंधों का जिक्र किया

अपडेटेड May 27, 2025 पर 9:27 PM
Story continues below Advertisement
तेज प्रताप को सस्पेंड करने से खत्म नहीं होगी बात! 5 सवाल जो लालू परिवार को अभी करते रहेंगे परेशान

"इंसान दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सकता है, लेकिन जब बात परिवार की आती है, तो वह अक्सर दिल और दिमाग के बीच फंस जाता है।"

अमेरिकी फिलॉसफर राल्फ वाल्डो इमरसन का यह कथन राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बिल्कुल सटीक बैठता है। 1990 के दशक में जनता दल के सीनियर लीडर्स की मौजूदगी के बावजूद अपनी जगह बनाने और फिर उसके बाद 15 वर्षों तक बिहार में एकछत्र प्रभाव रखने वाले लालू इस वक्त पारिवारिक विवाद से जूझ रहे हैं।

विवाद की जड़ में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। लेकिन स्क्रीनशॉट के जमाने में पोस्ट डिलीट करना 'ओल्डफैशन्ड' बात है। तेज प्रताप ने अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ अपने 12 साल के प्रेम संबंधों का जिक्र किया। पोस्ट डिलीट करने के बाद तेज प्रताप ने सफाई दी, लेकिन विवाद तो हो चुका था।


लालू यादव ने इस पर तुरंत एक्शन लिया और नैतिक आचरण का हवाला देते हुए तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। लेकिन लालू यादव के इस एक्शन के बीच तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के बयान भी सामने आए हैं। उन्होंने पूरे लालू यादव परिवार पर आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का केस चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल तमाम वीडियो और तस्वीरों में पूरे विवाद को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

क्या तेज प्रताप से शादी के लिए ऐश्वर्या के परिवार की तरफ से दबाव डाला गया?

तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच का विवाद पहले भी मीडिया में सुर्खियों में रहा है। ऐश्वर्या ने पहले भी लालू परिवार पर आरोप लगाए हैं। अब एक पॉडकास्ट के दौरान तेज प्रताप यह कहते हुए देखे जा रहे हैं कि उनकी शादी 'राजनीतिक वजहों' से हुई थी।

तेज प्रताप का कहना है कि शादी के लिए ऐश्वर्या राय के परिवार की तरफ से दबाव डाला गया था। बता दें कि ऐश्वर्या राय बिहार के मुख्यमंत्री रहे दारोगा राय की पोती हैं। ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी राजनीति में सक्रिय हैं। चंद्रिका राय कई बार के विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

जब तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हो रही थी तब भी इसे बिहार के दो बड़े राजनीतिक घरानों के मिलन के रूप में देखा गया था। अब तेज प्रताप के बयान के बाद यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या यह शादी उनकी रजामंदी से नहीं हुई थी? क्या इसके लिए ऐश्वर्या के परिवार की तरफ से दबाव डाला गया था?

क्या 12 साल के अफेयर के बारे में लालू को नहीं मालूम था?

इस पूरे विवाद ने खुद लालू यादव की अपने परिवार के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से यह सवाल पूछे गए हैं कि क्या 12 साल पुराने इस अफेयर के बारे में लालू यादव को कोई जानकारी नहीं थी? ऐश्वर्या के साथ चले लंबे विवाद के बीच क्या ये संभव है कि लालू यादव को इसकी बिल्कुल भी भनक न लगी हो कि तेज प्रताप का दूसरा अफेयर है।

तेज प्रताप का पोस्ट डिलीट क्यों हुआ?

तेज प्रताप यादव के जिस पोस्ट ने कोहराम मचाया वह डिलीट भी कर दिया गया है। खुद तेज प्रताप के अकाउंट से यह कहा गया कि यह सबकुछ हैकरों की साजिश है। तेज प्रताप ने यह दावा भी किया कि उनकी फोटो एडिट की गई थी।

दिलचस्प बात ये है कि जब तेजप्रताप अपनी पोस्ट को 'हैकर्स' की कारस्तानी बता रहे हैं तो उनके पिता ने इतना सख्त एक्शन क्यों लिया? क्या परिवार को यह भरोसा है कि यह पोस्ट हैकर्स ने नहीं बल्कि खुद तेज प्रताप ने की है? सवाल यह भी है कि अगर तेज प्रताप ने जब पोस्ट कर दुनिया को बताया तो फिर डिलीट कर छुपाया क्यों? खैर जो भी हो उन्हें सजा मिल चुकी है। उन पर उठाए गए सख्त कदम ने यह भी बता दिया कि यह पोस्ट किसी हैकर ने नहीं की है।

अब तेज प्रताप का अगला कदम क्या होगा?

राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के निष्कासन के बाद यह सवाल भी हो रहे हैं कि अब तेज प्रताप का अगला कदम क्या हो सकता है? वह परिवारवालों को मनाने की कोशिश करेंगे या फिर कोई और रास्ता अख्तियार करेंगे। तेज प्रताप विवाद में तेजस्वी यादव भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

हालांकि बिहार की राजनीति में तेजप्रताप यादव की अपनी कोई बड़ी पहचान नहीं है। उनकी पहचान और राजनीतिक पूछ के पीछे मुख्य वजह यही है कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। आरजेडी से अलग हटकर तेज प्रताप यादव कुछ बड़ा कर पाएंगे, इस पर अभी सवालिया निशान है।

क्या राजद को चुकानी पड़ेगी इस विवाद की कीमत?

तेज प्रताप के पोस्ट के बाद ऐसी पोस्ट्स की भी बाढ़ है जिनमें ऐश्वर्या राय के परिवार के साथ ज्यादती के मुद्दे को उठाया जा रहा है। ऐश्वर्या राय का परिवार भी बिहार के बेहद ताकतवर यादव परिवार से ताल्लुक रखता है। ऐसे में यह मुद्दा भी उठाया जा रहा है कि लालू यादव के परिवार की तरफ से एक यादव बेटी पर अत्याचार हुआ है। देखना होगा कि क्या यह मुद्दा विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को कोई बड़ा झटका देने वाला है?

'130 सीटें मिलीं तो ये मेरी बहुत बड़ी हार होगी', क्या बिहार में उस नेता की बराबरी करना चाहते हैं PK जिसे लालू मानते हैं अपना आदर्श

Arun Tiwari

Arun Tiwari

First Published: May 27, 2025 9:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।