बिहार में चुनाव नजदीक हैं और राजनीति तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। News18 से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद एलजेपी डिप्टी सीएम पद की मांग करेगी, तो उन्होंने कहा, “अभी इन बातों का कोई मतलब नहीं है। पहले सरकार तो बन जाने दीजिए। जल्दबाजी और पद की महत्वाकांक्षा से ही पहले महागठबंधन का नुकसान हुआ था।”