'जंगलराज नहीं आने देंगे...': पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहारवासियों का जताया आभार, 'महागठबंधन' पर बरसे

Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 नवंबर) को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने दिखाया है कि महिलाओं, किसानों और युवाओं ने पहले ही एनडीए सरकार को बनाए रखने का फैसला कर लिया है। औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता 'जंगलराज' की वापसी नहीं चाहती

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद में चुनावी रैली में कहा, "लोग बिहार में जंगल राज की वापसी नहीं चाहते"

Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 नवंबर) को कहा कि बिहार में पहले चरण के चुनाव में जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है ताकि 'जंगलराज' की वापसी नहीं हो। PM मोदी ने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को जीत दिलाएगी। प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद में एक चुनावी सभा में कहा, "बिहार के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ा है। महिलाओं ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़े।" पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (NDA) के नेता अपने घोषणा-पत्र पर बात नहीं करते क्योंकि यह झूठ का पुलिंदा है।

उनका कहना था कि बिहार की जनता को उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर भरोसा है और राज्य पर पवित्र गंगा की कृपा बनी हुई है। PM मोदी ने केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए कहा कि 'डबल इंजन' वाली NDA सरकार बिहार के भविष्य के विकास, विनिर्माण, फूड प्रोसेसिंग यूनिट समेत सभी क्षेत्रों में योजनाबद्ध विकास पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, "जो कुछ मैंने वादा किया, मैंने पूरा किया।" पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने तथा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रैंक-एक पेंशन लागू की गई। रिटायर्ड सैनिकों के खातों में करीब एक लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।


पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में हिंसा पर अंकुश लगा है। इस बार मतदाता भय के बिना मतदान करने आए। चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से हुआ। इस दौरान विदेशी पर्यवेक्षक भी मतदान देखने आए।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरजेडी सत्ता में आई तो कट्टा, दोनाली, फिरौती और रंगदारी जैसी घटनाएं सामान्य हो जाएगी। पीएम ने कहा कि बिहार 'कट्टा सरकार' नहीं चाहता। पीएम मोदी ने ग्रामीण और महिलाओं के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।

PM ने कहा, "जंगलराज वालों के पास वो सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश, दोनों के लिए खतरा है। ये लोग अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बातें कर रहे हैं। ये खुली घोषणा कर रहे हैं, "भैया की सरकार" आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती... यही सब चलेगा। इसलिए इन लोगों से सतर्क रहना है, बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए।"

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह दावा भी किया कि RJD ने कांग्रेस को उन सीटों पर सौंपा है जहां कांग्रेस पिछले 35-40 वर्षों में जीत नहीं पाई। उनका कहना था कि विपक्ष ने जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार केंद्र में थी तो नीतीश कुमार को काम नहीं करने दिया गया।

उन्होंने कुछ नेताओं द्वारा धार्मिक आयोजनों तथा छठी मइया के प्रति कथित अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि जनता उन्हें सजा देगी और मतदान के जरिए उनका प्रतिशोध संभव है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहारवासी 14 नवंबर के बाद विजय उत्सव की तैयारी करें।

ये भी पढ़ें- 'बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए'; कांग्रेस और RJD पर बरसे पीएम मोदी

पीएम ने कहा, "कल ही बिहार ने पहले चरण का मतदान किया है, और बिहार के लोगों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने संभाल लिया है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।