बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद पार्टी और लालू परिवार के भीतर बड़ी हलचल मची है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?
रोहिणी आचार्य ने दिया बड़ा बयान
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि, "मेरा कोई परिवार नहीं है। आप ये बात संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर निकाला। वो कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते... पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई। जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है, गालियाँ दी जाती हैं और यहां तक कि मारा भी जाता है।"
#WATCH | Patna, Bihar | Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi's daughter Rohini Acharya says, "I have no family. You can go and ask this to Sanjay Yadav, Rameez, and Tejashwi Yadav. They are the ones who threw me out of the family. They don't want to take any responsibility... The… https://t.co/gnbGFxkn9z pic.twitter.com/rPesGCoXLG
— ANI (@ANI) November 15, 2025
रोहिणी आचार्य ने आगे कहा कि, पूरी दुनिया बोल रही है, जो चाणक्य बनेगा सवाल उसी से किया जाएगा ना! जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, सब सवाल कर रहे हैं कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ? जब संजय, रमीज और तेजस्वी यादव का नाम लो तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा। आपको बदनाम किया जाएगा. आपको गाली दिलवाई जाएगी और चप्पल उठाकर आपको मारा जाएगा।
इससे पहले सुबह रोहिणी ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने लिखा कि संजय यादव और रमीज़ ने ही उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया और वह सारा दोष अपने ऊपर ले रही हैं। इस पोस्ट ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया और RJD के भीतर की कड़वाहट पहली बार इतने सीधे तरीके से सामने आई।
JDU और BJP ने दी प्रतिक्रिया
उधर, इस विवाद पर JDU और BJP ने भी प्रतिक्रिया देते हुए RJD नेतृत्व पर बड़ा हमला बोला। BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने ने अपने पिता को किडनी देकर जान बचाई थी। लेकिन परिवार बिखर रहा है। यह बेहद दुख की बात है। उन्होंने कहा, "एक-दो लोगों के कारण परिवार का टूटना किसी को भी अच्छा नहीं लगता। परिवार को मिलकर रहना चाहिए।"
वहीं, JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे RJD का अंदरूनी तूफान बताते हुए कहा कि यह परिवारवाद की राजनीति का असली चेहरा है। उन्होंने कहा, "रोहिणी ने जिस भाई की कलाई में राखी बांधी, आज उसी परिवार को छोड़कर जा रही हैं। लालू जी राजनीति के धृतराष्ट्र बन गए हैं, सब जानते हुए भी चुप हैं।"
बिहार विधानसभा चुनाव के हालिया नतीजों में 'महागठबंधन' की करारी हार और RJD की गिरती सीटों ने पार्टी में असंतोष को और बढ़ा दिया था। ऐसे समय में रोहिणी का यह विस्फोटक बयान तेजस्वी की टीम, खासकर संजय यादव की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े करता है। पार्टी के कई पुराने नेता पहले भी संजय यादव पर पर्दे के पीछे से 'पार्टी हाईजैक' करने के आरोप लगाते रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।