वाल्मीकि नगर, बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एक है और यह सीट विधानसभा की पहली (सीट नंबर-1) मानी जाती है। यह जनरल सीट है, यानी यहां SC/ST के लिए कोई आरक्षण नहीं है। इस इलाके में RJD, JDU, BJP और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां मुख्य रूप से सक्रिय रहती हैं। यह सीट पश्चिम चंपारण (पश्चिमी चंपारण) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।