Get App

Asian Paints के शेयर रॉकेट, पहुंचा एक साल के नए हाई पर, निकाल लें मुनाफा या बने रहें?

Asian Paints Share Price: देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद रॉकेट बन गए। उछलकर यह एक साल के नए हाई पर पहुंच गए। जानिए एशियन पेंट्स के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और इसका टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:25 PM
Asian Paints के शेयर रॉकेट, पहुंचा एक साल के नए हाई पर, निकाल लें मुनाफा या बने रहें?
Jefferies ने Asian Paints का टारगेट प्राइस ₹2,900 से बढ़ाकर ₹3,300 कर दिया जोकि इसके शेयरों के लिए दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है।

Asian Paints Share Price: एक कारोबारी दिन पहले एशियन पेंट्स ने सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर कारोबारी नतीजे जारी किए थे और आज इसके शेयर रॉकेट बन गए। ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज और एचएसीबीसी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो निवेशक खरीदारी के लिए टूट पड़े। खरीदारी के इस माहौल में एशियन पेंट्स के शेयर आज 4% से अधिक उछलकर एक साल के नए हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 3.81% की बढ़त के साथ ₹2879.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.50% उछलकर एक साल के नए हाई ₹2898.20 तक पहुंचा था।

Asian Paints पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

Jefferies

जेफरीज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस ₹2,900 से बढ़ाकर ₹3,300 कर दिया जोकि इसके शेयरों के लिए दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ और मार्केट शेयर गेन काफी अहम रहा जिसे ब्रांड्स में निवेश, इनोवेशन और रीजनल एक्टिवेशन से सपोर्ट मिला। जेफरीज का मानना है कि कॉम्पटीशन तगड़ा बना हुआ है लेकिन पेंट का बिजनेस लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप का है और इसमें कंपनी मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

HSBC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें