Asian Paints Share Price: एक कारोबारी दिन पहले एशियन पेंट्स ने सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर कारोबारी नतीजे जारी किए थे और आज इसके शेयर रॉकेट बन गए। ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज और एचएसीबीसी ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया तो निवेशक खरीदारी के लिए टूट पड़े। खरीदारी के इस माहौल में एशियन पेंट्स के शेयर आज 4% से अधिक उछलकर एक साल के नए हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में हैं। आज बीएसई पर यह 3.81% की बढ़त के साथ ₹2879.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.50% उछलकर एक साल के नए हाई ₹2898.20 तक पहुंचा था।
