Bihar Chunav 2025: 'अभी वह बच्चा है, चुनाव के बाद झुनझुना पकड़ा देंगे'; तेज प्रताप का छोटे भाई तेजस्वी पर तंज

Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव को RJD ने पार्टी से बाहर कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल बनाकर कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस बार वह 'महागठबंधन' के ही प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में हैं। तेजस्वी के महुआ जाने पर तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा, "वो महुआ गए तो हम भी राघोपुर चले गए… और फिर जाएंगे

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: 'अभी वह बच्चा है, चुनाव के बाद झुनझुना पकड़ा देंगे'; तेज प्रताप का अपने भाई तेजस्वी पर तंज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है।इसी बीच मंगलवार (4 नवंबर) को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई व 'महागठबंधन' के CM फेस तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा।

उनकी मां राबड़ी देवी और बहन रोहिणी द्वारा आशीर्वाद दिए जाने और भाई तेजस्वी द्वारा उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किए जाने पर उन्होंने कहा, "करने दीजिए उनको प्रचार, अभी वो बच्चा है… चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ा देंगे।" उनके इस बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।

वहीं, तेजस्वी के उनके क्षेत्र महुआ में चुनाव प्रचार करने पर उन्होंने कहा, "महुआ में वो गए थे तो हम भी उनके क्षेत्र राघोपुर चले गए। और आगे भी जाएंगे।" यानी दोनों भाइयों के बीच खुले सियासी टकराव होता साफ दिख रहा है।


दानापुर से RJD उम्मीदवार रीतलाल यादव के लिए लालू यादव के वोट मांगे जाने पर तेज प्रताप ने कहा, "क्रिमिनल लोग का कोई बैकग्राउंड नहीं रहा, क्रिमिनल का अंत हुआ है।" तेज प्रताप के इस बयान को रीतलाल यादव की छवि पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी माना जा रहा है।

बता दें, तेज प्रताप यादव को RJD ने पार्टी से बाहर कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल बनाकर कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस बार वह 'महागठबंधन' के ही प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में हैं। तेजस्वी के महुआ जाने पर तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा, "वो महुआ गए तो हम भी राघोपुर चले गए… और फिर जाएंगे।" यह बयान बताता है कि यादव परिवार के भीतर सियासी मतभेद इस चुनाव में किस कदर गहरा गए हैं।

बीते दिन सोमवार को तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और 'महागठबंधन' के CM फेस तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर में खुलकर प्रचार करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे राघोपुर में दो हेलीकॉप्टर उतारकर चुनाव प्रचार करेंगे और अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। तेजस्वी के महुआ में प्रचार करने को लेकर तेज प्रताप पहले ही नाराजगी जता चुके हैं

चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, ऐसे में सभी दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। जगह-जगह रैलियां, जनसभाएं और रोड शो हो रहे हैं। इसी होड़ में तेज प्रताप यादव भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी पार्टी JJD के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं और जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

Khesari Lal Yadav: 'मंदिर से नहीं, रोजगार से तय होगा भविष्य', खेसारी लाल यादव का NDA को चैलेंज- 'बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।