Bihar Election 2025: 'या तो 150 सीटें जीतेंगे या फिर...', बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

Bihar Election 2025: जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि उनकी पार्टी अपने पहले चुनाव में कितनी सीटें जीत सकती है, तो उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेता दावा करते हैं कि वे जीत रहे हैं। लेकिन उन्होंने दो संभावनाएं बताईं। किशोर ने कहा, “हमें दो ही स्थितियां दिख रही हैं - या तो हमारी पार्टी 10 से कम सीटें जीतेगी या 150 से ज़्यादा

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है

Bihar Elections 2025 : चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने कहा है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी जन सुराज पार्टी या तो 10 से कम सीटें जीतेगी या फिर 150 से ज़्यादा सीटें हासिल करेगी। किशोर ने पिछले साल अपनी पार्टी की घोषणा की थी। इससे पहले वह बिहार में 3,000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी पदयात्रा कर चुके थे, जो करीब दो साल चली।

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा 

जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि उनकी पार्टी अपने पहले चुनाव में कितनी सीटें जीत सकती है, तो उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेता दावा करते हैं कि वे जीत रहे हैं। लेकिन उन्होंने दो संभावनाएं बताईं। किशोर ने कहा, “हमें दो ही स्थितियां दिख रही हैं - या तो हमारी पार्टी 10 से कम सीटें जीतेगी या 150 से ज़्यादा। लोग जन सुराज को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं, लेकिन वोट करने के लिए भरोसा चाहिए। लंबे समय से निराशा का माहौल है, इसलिए मतदाताओं को विश्वास बनाने की ज़रूरत है।” उन्होंने यह बात NDTV के एक कार्यक्रम में कही, जो बिहार चुनाव पर केंद्रित था।

चुनावी मैदान में प्रशांत किशोर

 2014 में बीजेपी के लिए अभियान तैयार करने और बाद में TMC, DMK और कांग्रेस जैसी पार्टियों के साथ काम करने के बाद प्रशांत किशोर ने खुद अपनी पार्टी बनाकर बिहार के चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा, “हम अब अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इसके लिए हमने एक नया राजनीतिक प्लेटफॉर्म बनाया है। जैसे 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए कैंपेन का एक नया मॉडल तैयार किया गया था जहां एक राज्य का मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेता बन गया वैसे ही यह भी एक नया फॉर्मेट है। असल में इसमें बहुत बड़ा अंतर नहीं है।”


खुद के चुनाव ना लड़ने पर कही ये बात

जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि वह खुद चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे, तो उन्होंने कहा, “मैंने कभी यह नहीं कहा कि मैं किसी सीट से चुनाव लड़ूंगा। बस इतना कहा था कि अगर लड़ूंगा तो करगहर से लड़ूंगा। मैं कोई X फैक्टर नहीं हूं।” इससे पहले भी किशोर साफ कर चुके हैं कि इस चुनाव में मुकाबला NDA और जन सुराज के बीच होगा, जबकि महागठबंधन तीसरे नंबर पर रहेगा। बता दें, बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।