Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। हालांकि सबके मन में यही सवाल है कि अगर अगर NDA जीतता है तो फिर इस गठबंधन का ‘बड़ा भाई’ कौन बनेगा? BJP या JDU? सुबह के शुरुआती रुझान बताते हैं कि दोनों सहयोगी दल कड़ी टक्कर में है। दोनों दलों में एक दोस्तान कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि BJP और JDU, दोनों ने इस चुनाव में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा है।
यह 2005 के बाद पहली बार है जब दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर मुकाबले में हैं। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी ने 110 सीटों पर दांव लगाया था। यानी पिछली बार जेडीयू स्पष्ट तौर पर 'बड़े भाई' की भूमिका में थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
क्या कहते हैं शुरुआती रुझान?
2020 में बीजेपी को मिली थी अधिक सीटें
2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में BJP ने NDA के भीतर स्पष्ट रूप से बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 74 सीटें जीती थीं, जबकि JDU सिर्फ 43 सीटों पर सिमट गई थी। उस समय भाजपा को गठबंधन में निर्णायक बढ़त हासिल थी, हालांकि उसके बावजूद मुख्यमंत्री का पद जेडीयू के पास ही रहा था।
एग्जिट पोल क्या कहते हैं?
अधिकतर एग्जिट पोल्स, खासकर News18 मेगा एग्जिट पोल, ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार JDU राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। अगर रुझान इसी दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो नीतीश कुमार की पार्टी NDA के भीतर अपनी पुरानी ‘बड़ा भाई’ वाली भूमिका फिर हासिल कर सकती है। हालांकि मुकाबला अभी बेहद करीबी है, और अंतिम नतीजे यह तय करेंगे कि NDA के भीतर किसका कद बड़ा होगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।