इस बार के बिहार चुनावों में एक नया 'एमवाय' समीकरण दिख रहा है। इस एमवाय का मतलब-महिला और युवा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनएडी को मिली बंपर जीत में इस नए समीकरण का बड़ा हाथ है। बिहार चुनावों के नतीजों में एनडीए 204 सीटों पर आगे दिख रही है। इसमें बीजेपी की 91, जदूय की 83, एलजेपी की 21, एचएएम की 5 और आरएलएम की 4 सीटें शामिल हैं। उधर, महागठबंधन की सीटें सिमटकर 33 पर आती दिख रही हैं।
