Get App

इस बार नया M-Y समीकरण महागठबंधन के मुस्लिम-यादव समीकरण पर पड़ा भारी

RJD ने पहले की तरह इस बार भी Muslim-Yadav (MY) समीकरण पर बड़ा दांव लगाया था। लेकिन, इस बार के नतीजों से संकेत मिलता है कि इस बार महिला और युवा वोटर्स ने खुलकर एनडीए के समर्थन में मतदान किया। यह राजद के एमवाय समीकरण पर भारी पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:59 PM
इस बार नया M-Y समीकरण महागठबंधन के मुस्लिम-यादव समीकरण पर पड़ा भारी
एनडीए मुस्लिम बहुत 32 सीटों में से 71.9 सीटों पर आगे चल रहा था। 2020 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों में से सिर्फ 56 फीसदी सीटों पर एनडीए आगे था।

इस बार के बिहार चुनावों में एक नया 'एमवाय' समीकरण दिख रहा है। इस एमवाय का मतलब-महिला और युवा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनएडी को मिली बंपर जीत में इस नए समीकरण का बड़ा हाथ है। बिहार चुनावों के नतीजों में एनडीए 204 सीटों पर आगे दिख रही है। इसमें बीजेपी की 91, जदूय की 83, एलजेपी की 21, एचएएम की 5 और आरएलएम की 4 सीटें शामिल हैं। उधर, महागठबंधन की सीटें सिमटकर 33 पर आती दिख रही हैं।

राजद ने इस बार भी लगाया था एमवाय समीकरण पर दांव

RJD ने पहले की तरह इस बार भी Muslim-Yadav (MY) समीकरण पर बड़ा दांव लगाया था। लेकिन, इस बार के नतीजों से संकेत मिलता है कि इस बार महिला और युवा वोटर्स ने खुलकर एनडीए के समर्थन में मतदान किया। यह राजद के एमवाय समीकरण पर भारी पड़ा। मनीकंट्रोल ने ऐसी 32 सीटों का विश्लेषण किया, जिनमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इनमें 2020 के 60.2 फीसदी के मुकाबले वोटिंग का प्रतिशत इस बार 74.5 फीसदी रहा।

महिला और युवा वोटर्स ने एनडीए के पक्ष में किया मतदान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें