Nitish kumar Shapath Grahan: कब और कहां देखें नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण? यहां जान लें कार्यक्रम की पूरी डिटेल

Nitish kumar Shapath Grahan: यह आयोजन कई मायनों में खास होगा क्योंकि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें कि बिहार में आज ही 17वीं विधानसभा भंग हो जाएगी। नीतीश कुमार के दावे के बाद राज्यपाल उन्हें शपथ के लिए आमंत्रित करेंगे। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की ताजपोशी होने जा रही है।

बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की ताजपोशी होने जा रही है। आज नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मोहर लगने जा रही है। NDA की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले बुधवार सुबह जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया गया है। वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार एक बार फिर इतिहास रचेंगे। पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये शपथ ग्रहण समारोह लाइव।

10वीं पार शपथ लेंगे नीतीश कुमार

यह आयोजन कई मायनों में खास होगा क्योंकि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें कि बिहार में आज ही 17वीं विधानसभा भंग हो जाएगी। नीतीश कुमार के दावे के बाद राज्यपाल उन्हें शपथ के लिए आमंत्रित करेंगे। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे के आसपास शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।


कहां देख सकते हैं शपथ ग्रहण समारोह लाइव

बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आम लोग भी जुड़ सकते हैं। आप इसे अपने घर से ही लाइव देख पाएंगे। शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण इन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा:

  • दूरदर्शन बिहार (DD Bihar)
  • यूट्यूब लाइव – बिहार सरकार का आधिकारिक चैनल लाइव स्ट्रीम करेंगे
  • सोशल मीडिया – Facebook और X पर लगातार लाइव अपडेट मिलते रहेंगे
  • मनीकंट्रोल हिन्दी की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी आप लाइव कवरेज देख सकते हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने प्रचंड जीत हासिल की है। इस जीत में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है वहीं जदयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। सीटों के लिहाज से देखे तो इस चुनाव में BJP ने 89, JDU ने 85, LJPRV ने 19, HAM 5 और RLM 4 सीटों पर जीत हासिल की है। महागठबंधन ने इस चुनाव में 34 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें RJD ने 25 कांग्रेस ने 6 सीटें अपने नाम की हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की खाते में 5 और अन्य ने खाते में 5 सीटें गई हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।