Bihar Murder: RJD नेता की हत्या का CCTV वीडियो आया सामने, राजकुमार यादव को गोली मारने के बाद भागते दिखे बदमाश

नकाबपोश हमलावर वहां से भागते दिखे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और भी CCTV फुटेज को अच्छे से खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पटना पुलिस के अनुसार, गोलीबारी बुधवार रात करीब 10 बजे कंकरबाग के चित्रगुप्त नगर में उस समय हुई, जब यादव अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रुकी, अज्ञात लोगों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Murder: RJD नेता की हत्या का CCTV वीडियो आया सामने, राजकुमार यादव को गोली मारने के बाद भागते दिखे बदमाश

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में बुधवार रात राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता, जो प्रॉपर्टी का भी कारोबार करते थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटना पुलिस को शक है कि राजकुमार यादव उर्फ ​​आला राय की हत्या के पीछे जमीन विवाद और पैसों का लेन-देन हो सकता है। RJD नेता की हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि घटना के समय हल्की बारिश के साथ सड़क पर थोड़ा कीचड़ था और इसी गली लोग भी गुजर रहे थे। तभी नकाबपोश हमलावर वहां से भागते दिखे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और भी CCTV फुटेज को अच्छे से खंगाल रही है।

हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पटना पुलिस के अनुसार, गोलीबारी बुधवार रात करीब 10 बजे कंकरबाग के चित्रगुप्त नगर में उस समय हुई, जब यादव अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रुकी, अज्ञात लोगों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।


यादव किसी तरह अपनी कार से बाहर निकलकर पास के एक रेस्टोरेंट में छिप गए। लेकिन हमलावरों ने उनका रेस्टोरेंट तक पीछा किया और उन पर छह गोलियां चला दीं।

उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

मौके पर पहुंचे पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने कहा, "हम राजकुमार यादव के ड्राइवर से बात कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया, यह जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन का मामला लग रहा है।"

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "NDA सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण खो चुकी है। राज्य की राजधानी में भी हमलावरों को पुलिस का कोई डर नहीं है।"

Rjd Leader Murder: पटना में बदमाशों ने आरजेडी नेता और जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, बिहार की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2025 12:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।