Bihar Voter Verification Row News: सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग के बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कई याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल की अगुवाई में कई वरिष्ठ वकीलों की दलीलों को सुना और याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई के लिए राजी हुई। सिब्बल ने पीठ से इन याचिकाओं पर निर्वाचन आयोग को नोटिस देने का अनुरोध किया। इस पर जस्टिस धूलिया ने कहा, "हम गुरुवार को इस पर सुनवाई करेंगे।"