Tejashwi yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव को एक पत्र भेजकर उनके पास मौजूद 'फर्जी मतदाता पहचान पत्र' (EPIC) को 16 अगस्त तक जमा करने का नोटिस जारी किया है। आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी सरकारी दस्तावेज को जाली बनाना और उसका इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है।