Get App

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, 16 अगस्त तक सरेंडर करें 'फर्जी' वोटर ID नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई'

Bihar SIR: यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनका नाम SIR के तहत तैयार की गई मतदाता सूची के मसौदे में नहीं मिला। बाद में जब पटना जिला प्रशासन ने उनके दावे को खारिज कर दिया, तो उन्होंने आरोप लगाया कि उनके EPIC नंबर को बदल दिया गया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 12:28 PM
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, 16 अगस्त तक सरेंडर करें 'फर्जी' वोटर ID नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई'
नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा है कि, 'यह प्रतीत होता है कि आपका EPIC कार्ड फर्जी है'

Tejashwi yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव को एक पत्र भेजकर उनके पास मौजूद 'फर्जी मतदाता पहचान पत्र' (EPIC) को 16 अगस्त तक जमा करने का नोटिस जारी किया है। आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी सरकारी दस्तावेज को जाली बनाना और उसका इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है।

क्या है पूरा मामला?

पटना सदर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन अधिकारी ने तेजस्वी यादव को यह पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि पिछले कई सालों की मतदाता सूचियों की समीक्षा से पता चला है कि चुनाव आयोग ने कभी भी वह EPIC नंबर जारी नहीं किया है जिसका जिक्र तेजस्वी यादव ने किया था। यह EPIC कार्ड फर्जी प्रतीत होता है।

पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है, 'यह प्रतीत होता है कि आपका उपर्युक्त EPIC कार्ड फर्जी है। किसी भी जाली सरकारी दस्तावेज को बनाना और उसका उपयोग करना कानूनन अपराध है। आपसे एक बार फिर अनुरोध है कि आप 16 अगस्त, 2025 की शाम 5 बजे तक अपना कथित फर्जी EPIC कार्ड सरेंडर करें।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें