Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार में अब ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी हर महीने मिलेंगे ₹1,000! चुनाव से पहले युवाओं को नीतीश सरकार का तोहफा

Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार (18 सितंबर) को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार सरकार 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:58 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार में अब ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी हर महीने मिलेंगे ₹1,000! चुनाव से पहले युवाओं को नीतीश सरकार का तोहफा
Bihar Election 2025: पहले यह योजना केवल उन बेरोजगार युवाओं के लिए लागू थी जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी

Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर रोज नए ऐलान कर रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता का ऐलान किया है। इसके तहत अब बिहार के ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार (18 सितंबर) को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार सरकार 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी।

पहले यह योजना केवल उन बेरोजगार युवाओं के लिए लागू थी जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब आर्ट साइंस और कॉमर्स से ग्रेजुएट पास बेरोजगार युवाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।"

उन्होंने बताया कि 20 से 25 वर्ष की आयु के वे ग्रेजुएट पास युवा, जो कहीं भी उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं, नौकरी या रोजगार की तलाश में हैं, स्व-रोजगार से नहीं जुड़े हैं और न ही सरकारी, निजी या गैर-सरकारी नौकरी कर रहे हैंउन्हें अधिकतम दो वर्षों तक प्रतिमाह 1,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं। अपने पोस्ट में नीतीश कुमार ने आगे कहा, "मेरी आशा है कि युवा इस सहायता राशि का उपयोग आवश्यक ट्रेनिंग लेने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।"

उन्होंने कहा कि नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हें सक्षम और सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री ने लिखा, "आप जानते हैं कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। आने वाले दिनों में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी और रोजगार प्राप्त कर सकें"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें