बिहार में लगातार राजनीतिक पारा चढ़ते जा रहा है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पहले 2025 विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटों की मांग कर सभी को चौंका दिया, और अब INDIA महागठबंधन की हालिया बैठक से दूरी बनाना कई सवाल खड़े कर रहा है। इन घटनाक्रमों को देखते हुए बिहार की राजनीति में चर्चा तेज है कि क्या मुकेश सहनी महागठबंधन को छोड़ने की तैयारी में हैं?
हाल ही में मुकेश सहनी ने खुलतौर से कहा था कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर दावा करेगी। यह मांग महागठबंधन के दूसरे दलों के लिए असहज करने वाली रही है, खासकर जब RJD और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां पहले से ही अपने हिस्से की सीटों को लेकर गंभीर हैं।
INDIA गठबंधन की हाल ही में हुई बैठक में मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) का न आना कोई साधारण बात नहीं माना जा रहा है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि सहनी अपनी राजनीतिक जमीन को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अब वे गठबंधन में दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं या फिर किसी और प्लान की तैयारी में है।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि मुकेश सहनी का राजनीतिक रुख पहले भी बदलता रहा है। इससे पहले 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में वे NDA के साथ थे, लेकिन बाद में NDA से अलग होकर महागठबंधन के करीब आ गए। ऐसे में यह अनुमान लगाना कोई बड़ी बात नहीं है कि वे एक बार फिर राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।
मुकेश सहनी के हालिया रवैया से यह साफ है कि वे अपने लिए सम्मानजनक सीट शेयरिंग की गारंटी चाहते हैं। अगर महागठबंधन उनकी बात नहीं मानता, तो संभावना है कि VIP अगला चुनाव अकेले या किसी और गठबंधन के साथ लड़ने का फैसला कर सकती है। आने वाले हफ्ते तय करेंगे कि सहनी महागठबंधन में बने रहेंगे या फिर कोई नया रास्ता चुनेंगे।