Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपने 44 उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने NDA कोटे की अपनी सभी 101 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। JDU की अंतिम सूची की सबसे बड़ी सियासी विशेषता यह है कि पहली सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार न होने के बाद, पार्टी ने दूसरी सूची में चार मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है, जिससे सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश माना जा रहा है।
दूसरी सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवार अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान को मैदान में उतारा गया है। JDU ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
JDU ने अपनी दूसरी लिस्ट में वाल्मीकिनगर से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, और केसरिया से शालिनी मिश्रा को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राऊत, और रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा को मौका दिया गया है। पार्टी ने अनुभवी नेता शीला मंडल को फुलपरास से और वरिष्ठ नेता विजेन्द्र प्रसाद यादव को सुपौल से टिकट दिया है।
अन्य महत्वपूर्ण नामों में हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, और पिपरा से राम विलास कामत शामिल हैं। आरक्षित सीटों पर त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार और रानीगंज से अचमित ऋषिदेव उम्मीदवार हैं, जबकि अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, और अमौर से सबा जफर को टिकट दिया गया है।
चिराग पासवान की सीटों पर JDU का कब्जा!
सीटों के बंटवारे के बाद भी NDA के भीतर जारी आंतरिक खींचतान इस सूची में भी दिखाई दे रही है। JDU ने उन चार सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किए हैं, जिन पर कथित तौर पर सहयोगी चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दावा कर रही थी।
आपको बता दें कि JDU ने बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें प्रमुख नाम थे सोनबरसा से रत्नेश सदा, मोरवा से विद्यासागर निषाद, एकमा से धूमल सिंह, और राजगीर से कौशल किशोर।