Get App

Mahagathbandhan: नामांकन के अंतिम दिन तक महागठबंधन में कलह बरकरार! 9 सीटों पर एकदूसरे के सामने ही खड़े है उम्मीदवार

Bihar Election 2025: पिछले 8-10 दिनों तक दिल्ली और पटना में सीट शेयरिंग पर हुई माथापच्ची भी कोई नतीजा नहीं दे पाई। इस बीच VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने अंतिम समय में गौराबौराम सीट से खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 10:49 AM
Mahagathbandhan: नामांकन के अंतिम दिन तक महागठबंधन में कलह बरकरार! 9 सीटों पर एकदूसरे के सामने ही खड़े है उम्मीदवार
पहले चरण के नामांकन खत्म होने के बाद महागठबंधन के घटक दल ही 9 महत्वपूर्ण सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं

Bihar Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान अभी भी शांत नहीं हुआ है। आधिकारिक तालमेल की घोषणा न होने के कारण स्थिति यह बन गई है कि महागठबंधन के घटक दल ही 9 महत्वपूर्ण सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, जिससे यहां 'दोस्ताना संघर्ष' की स्थिति पैदा हो गई है।

वारसलीगंज बनी 'बाहुबली की पत्नी vs कांग्रेस' की सीट

सीटों के तालमेल में जारी खींचतान के बीच, सबसे बड़ा टकराव वारसलीगंज में सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को वारसलीगंज विधानसभा सीट से अपना सिंबल दिया है। वहीं इस सीट पर पहले ही कांग्रेस ने सतीश कुमार को टिकट दिया हुआ है, जिसके कारण वारसलीगंज में अब महागठबंधन के ही दो उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं।

8 सीटों पर सहयोगी दलों में खुली भिड़ंत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें