Bihar Government Formation News: बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विधायक दल की इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से सत्तारूढ़ गठबंधन का विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। एनडीए के दोनों प्रमुख दलों BJP-JDU के नेता के चयन के बाद NDA के सभी घटक दलों की औपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का विधायक दल का नेता चुना गया।
एनडीए की संयुक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे। फिर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस्तीफा सौंपकर नई सरकार का दावा पेश करेंगे। कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, HAM को पांच और रालोमो को चार सीटें मिली हैं। बीजेपी विधान सभा में पहली बार सबसे बड़े पार्टी बनी है। विपक्षी महागठबंधन को केवल 35 सीटें मिलीं।
इनमें RJD को 25 सीटें मिलीं। जबकि कांग्रेस को छह, भाकपा (माले) लिबरेशन को दो, माकपा और आईआईपी को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई। दोनों मुख्य गठबंधनों के अलावा, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने पांच सीटें जीतीं।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं को चुना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, BJP के नवनिर्वाचित विधायकों ने वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना। यह निर्णय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन घटक दलों की संयुक्त बैठक से पहले लिया गया।
JDU नेता श्रवण कुमार ने बताया कि 75 वर्षीय नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही वह NDA के सभी घटकों के समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो जाएगा। कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी समानांतर रूप से चल रही हैं। कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।
बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के नेताओं और सत्तारूढ़ गठबंधन की उपलब्धियों को दर्शाने वाले पोस्टर और होर्डिंग्स प्रमुख स्थानों पर लगाए गए। एयरपोर्ट से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर और शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए इन पोस्टरों में महिलाओं, किसानों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की तस्वीरों के साथ ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है।
इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे एक पोस्टर में NDA की जीत पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए 'सनातन धर्म की जीत' का संदेश दर्ज है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले दो बड़े होर्डिंग लगे हैं। उन पर लिखा है- 'बिहार की जनता का आभार, अब और रफ्तार पकड़ेगा बिहार..।'