'डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं'! बिहार चुनाव से पहले डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों ने शुरू किया आंदोलन

Bihar Chunav 2025: छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि जैसे बाकी राज्यों में यह नियम है, वैसे ही बिहार में भी होना चाहिए। छात्रों का कहना है कि दूसरे राज्य के छात्र बिहार के युवाओं का हक मार रहे हैं, इसीलिए बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि देश के कई राज्यों में डोमिसाइल नीति लागू है, जहां स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
बिहार चुनाव से पहले डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों ने शुरू किया आंदोलन

बिहार की राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने एक बार फिर से आंदोलन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने "डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए सरकार से जल्द नीति लागू करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि जब तक यह नियम नहीं बनता, वे प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि जैसे बाकी राज्यों में यह नियम है, वैसे ही बिहार में भी होना चाहिए। छात्रों का कहना है कि दूसरे राज्य के छात्र बिहार के युवाओं का हक मार रहे हैं, इसीलिए बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होनी चाहिए।

उन्होंने ये भी कहा कि देश के कई राज्यों में डोमिसाइल नीति लागू है, जहां स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है। तो फिर बिहार में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में वैसे ही उद्योग और फैक्ट्रियां बहुत कम हैं। ऐसे में अगर यहां के युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए भी बाहर के लोगों से मुकाबला करना पड़ता है, और यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

छात्र नेता ने आगे कहा कि अब जब चुनाव का साल है, अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन होगा। हम मौजूदा सरकार को वोट की चोट देंगे और सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जोरशोर से "डोमिसाइल नहीं... तो वोट नहीं" का नारा भी लगाया।


दरअसल सड़क पर उतरे छात्र मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे, और अपनी मांगों को रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें वहां तक जाने नहीं दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और छात्रों को रोक दिया गया। छात्रों की मांग है कि बिहार में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 100% डोमिसाइल आरक्षण लागू किया जाए। साथ ही, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुलिस (दारोगा/सिपाही), बीपीएससी और अन्य सरकारी नौकरियों में कम से कम 90% सीटें बिहार के स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित की जाएं।

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में डोमिसाइल नीति को लेकर सड़कों पर उतरे छात्रों का आंदोलन राजनीतिक माहौल को गर्मा रहा है। "डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं" जैसे नारों के साथ युवाओं का आक्रोश साफ दिख रहा है, जो आने वाले चुनावों में सरकार के लिए चुनौती बन सकता है।

Bihar Election: पहले 60 सीटों की मांग, अब INDIA गुट की बैठक से दूरी, क्या मुकेश सहनी छोड़ना चाहते हैं महागठबंधन?

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 01, 2025 9:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।