Get App

Bihar Elections: अब वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना है चुटकी का खेल! जानें मोबाइल से आसानी से कैसे करें पुष्टि

Bihar Elections: मतदाता सूची में नाम होना ही चुनाव के दिन अपना अधिकार जताने की पहली सीढ़ी है। इस बार बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। कई लोगों के नाम हटाए भी गए हैं। इसलिए आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये चेक करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे कैसे पक्का करें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 15:19
Bihar Elections: अब वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना है चुटकी का खेल! जानें मोबाइल से आसानी से कैसे करें पुष्टि


वोटर लिस्ट में नाम चेक करना क्यों जरूरी?
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल सकते चाहे आपके पास वोटर आईडी हो। इसलिए फाइनल लिस्ट जारी होते ही नाम और डिटेल्स चेक करें, ताकि समय रहते सुधार हो सके ।

अपना नाम चेक करने के तीन तरीके –
- वोटर आईडी (EPIC) नंबर
- अपनी डिटेल्स (नाम, उम्र, जिला, क्षेत्र)
- मोबाइल नंबर
इनमें से सबसे आसान तरीका चुनें, जानकारी रखें और लिस्ट में अपडेट रहें ।

EPIC नंबर से नाम चेक करें
1. https://electoralsearch.eci.gov.in या https://voters.eci.gov.in पर जाएं
2. EPIC नंबर डालें
3. राज्य और कैप्चा फील्ड भरें
4. ‘Search’ पर क्लिक करें
5. आपकी वोटर डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी

डिटेल्स से सर्च का तरीका
1. वेबसाइट पर ‘Search by Details’ चुनें
2. नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, जिला, विधानसभा क्षेत्र डालें
3. कैप्चा भरें
4. ‘Search’ करें – सही डिटेल्स डालने पर नाम सामने आ जाएगा

मोबाइल नंबर से नाम देखें
1. वेबसाइट या ऐप पर ‘Search by Mobile’ चुनें
2. राज्य और मोबाइल नंबर (ID से लिंक नंबर) डालें
3. OTP आएगा, उसे डालकर आगे बढ़ें
4. डिटेल्स स्क्रीन पर देख सकते हैं

मोबाइल ऐप से नाम खोजें
- Voter Helpline App डाउनलोड करें
- ‘Search your name in Electoral Roll’ विकल्प चुनें
- EPIC या अपनी डिटेल्स डालें
- तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

SMS से भी चेक करें
- EPIC नंबर लिखकर नंबर पर भेजें
- रिप्लाई में डिटेल्स मिल जाएंगी (यह सुविधा कभी-कभी अस्थायी रूप से बंद हो सकती है)

नाम न मिले या गलती हो तो?
- NVSP पोर्टल/App पर जाएं
- फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़ने या सुधार के लिए आवेदन करें
- जरूरी दस्तावेज (आधार, जन्म प्रमाणपत्र आदि) अपलोड करें

लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए गए हैं, इसलिए खुद के साथ-साथ घर के हर सदस्य का नाम जरूर जांच लें। अगर कुछ गलत दिखे तो डरें नहीं सुधार का पूरा मौका है, बस प्रक्रिया पूरी करें और लोकतंत्र में अपना रोल निभाएं।

Shradha Tulsyan

First Published: Aug 13, 2025 3:19 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें