PM Modi Visit Bihar-Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (17 जुलाई) को बिहार और पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, चुनावी राज्य बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा। जबकि बंगाल में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं की लागत 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है। PMO के अनुसार, बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।