Credit Cards

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का 18 जुलाई को बिहार-बंगाल दौरा, ₹7,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

PM Modi Visit Bihar-Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार दौरे के दौरान 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अनुसार, पीएम मोदी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Visit Bihar-Bengal: पीएम मोदी बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे

PM Modi Visit Bihar-Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (17 जुलाई) को बिहार और पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, चुनावी राज्य बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा। जबकि बंगाल में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं की लागत 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है। PMO के अनुसार, बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा

  • इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू होने वाली रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग शामिल है, जिससे इस खंड पर कुशल रेल संचालन संभव होगा। इसके अलावा, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर लाइन का दोहरीकरण भी शामिल है, जिनकी लागत 580 करोड़ रुपये से अधिक है।

  • क्षेत्र में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी नेशनल हाईवे-319 के आरा बाईपास के 4-लेन निर्माण की आधारशिला रखेंगे, जो आरा-मोहनिया NH-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ता है। इससे यात्रा का समय कम होगा।

  • कई अन्य रेल परियोजनाओं के अलावा, पीएम मोदी दरभंगा में न्यू सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) केंद्र और आईटी/आईटीईएस उद्योग तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन करेंगे।


  • पीएमओ ने कहा कि ये सुविधाएं आईटी सॉफ्टवेयर और सेवा निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। यह नए उद्यमियों के लिए टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाएगा। साथ ही इनोवेशन और उत्पाद विकास को प्रोत्साहित करेगा।

  • पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' के तहत स्वीकृत कई मत्स्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों में नई मछली पालन, बायोफ्लोक यूनिट, सजावटी मछली पालन और मछली चारा मिलों सहित आधुनिक मत्स्य पालन इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत होगी।

  • बयान के अनुसार जलीय कृषि परियोजनाएं रोजगार के अवसर पैदा करने, मछली उत्पादन बढ़ाने, उद्यमिता को बढ़ावा देने और बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेंगी।

  • भविष्य के लिए तैयार रेलवे नेटवर्क के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप पीएम मोदी राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

  • वह दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहार में लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर विशेष ध्यान देते हुए, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है।

  • पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी 12,000 लाभार्थियों के 'गृह प्रवेश' के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

  • क्षेत्र में तेल और गैस के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को PNG कनेक्शन प्रदान करेगी।

  • प्रधानमंत्री दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड (132 किलोमीटर) को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे महत्वाकांक्षी जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन, जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के रूप में भी जाना जाता है, के एक भाग के रूप में बिछाया गया है।

  • पीएमओ ने कहा कि इससे क्षेत्र को स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन के माध्यम से लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में भी रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।