Credit Cards

Robert Vadra Case: रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ेगी मुश्किलें! शिकोहपुर जमीन सौदे मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

Robert Vadra Shikohpur Land Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के शिकोहपुर में हुए जमीन सौदे के संबंध में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED ने वाड्रा और कई अन्य कंपनियों एव व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार (17 जुलाई) को चार्जशीट दाखिल किया

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Robert Vadra Shikohpur Land Case: शिकोहपुर जमीन सौदे मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ED पूछताछ कर चुकी है

Robert Vadra Shikohpur Land Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की आने वाले दिनों मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के शिकोहपुर में हुए जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा और कई अन्य कंपनियों एव व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार (17 जुलाई) को चार्जशीट दाखिल किया।

इस मामले में ED ने इसी साल अप्रैल और मई महीने कई घंटों तक पूछताछ की थी। उनका बयान मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया। चार्जशीट में आरोपी बनाए गए रॉबर्ट वाड्रा से केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।

यह मामला फरवरी 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुरुग्राम के शिकोहपुर में 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदने से जुड़ा है। आरोप है कि इस डील में दाखिल खारिज की प्रक्रिया कुछ ही घंटों में पूरी कर ली गई थी।


चार्जशीट के हवाले से न्यूज 18 ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी (Skylight Hospitality) ने 2008 में 7.5 करोड़ रुपये में 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी। बाद में उसी जमीन को प्रोजेक्ट पूरी हुए बिना ही 58 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। वाड्रा के साथ हरियाणा के कई अन्य कांग्रेस नेताओं से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। उन्ही के बयानों का उल्लेख चार्जशीट में किया गया है।

ब्रिटेन में स्थित संजय भंडारी और कुछ अन्य से जुड़े एक मामले में 14 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। पिछले महीने एजेंसी ने वाड्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार बुलाया था। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए अपने समन को स्थगित करने की मांग की थी कि पहले समन के दौरान वह अस्वस्थ थे। फिर बाद में यह कि वह स्थानीय अदालत से मंजूरी लेने के बाद विदेश यात्रा पर जाना था।

केंद्रीय जांच एजेंसी तीन अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में वाड्रा से पूछताछ कर रही है, जिनमें से दो मामले जमीन सौदों में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं। ED ने 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में अप्रैल में उनसे लगातार तीन दिन तक पूछताछ की थी। राजस्थान के बीकानेर में एक भूमि सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में भी एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar कार्ड के बिना अब नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, आज से टिकट बुकिंग के लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य

वाद्रा और भंडारी से जुड़े मामले में ED ने 2023 में एक चार्जशीट दाखिल किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि भंडारी ने 2009 में लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर खरीदा था। वाड्रा के निर्देशों के अनुसार इसकी मरम्मत कराई थी। मरम्मत के लिए पैसे रॉबर्ट वाड्रा ने दिया था। वाड्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में कोई संपत्ति है। इन आरोपों को अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।