बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब विभागों का भी बंटवारा हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 26 नए विधायकों ने कल मंत्री पद की शपथ ली थी। नई कैबिनेट में सबसे अहम गृह विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपा गया है। बता दें कि इससे पहले गृह विभाग नीतीश कुमार के पास था। सम्राट चौधरी अब नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।
जय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के साथ खान एवं भू-तत्व विभाग दिया गया है। वहीं मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है।बीजेपी की ओर से दिलीप जयसवाल को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण व नगर विकास और आवास विभाग, रामकृपाल यादव को कृषि विभाग और संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग सौंपा गया है।
जेडीयू के नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी
LJPR और HAM को मिली ये जिम्मेदारी
नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनका अनुभव और सत्तासीन स्थिति इस मंत्रिपरिषद को प्रभावी बनाने में सहायक साबित होगी। मंत्री पद ग्रहण करने वाले नेताओं के लिए विभागों का आवंटन अब उनकी वास्तविक जिम्मेदारी और प्रशासनिक प्रभाव की शुरुआत माना जाएगा।