Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर 'जन्मभूमि' करगहर सीट से लड़ेंगे चुनाव! तेजस्वी को राहत, विपक्ष ने बताया 'वोट कटवा'

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर का जन्म करगहर में हुआ है, इसलिए उन्होंने वहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। करगहर सीट ब्राह्मण बहुल मानी जाती है और 2020 के चुनाव में कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने यहां जीत हासिल की थी। इस बार इस सीट पर दिनेश राय और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय जैसे कई दिग्गज भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर भी चुनावी मैदान में आजामाएंगे हाथ, करगहर सीट से लड़ने का किया ऐलान

बिहार की राजनीति में नई हलचल शुरू हो चुकी है और इस वक्त जो बड़ी खबर आ रही है, वो ये कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक और प्रसिद्ध चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है कि वे इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीधे चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वे रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। प्रशांत किशोर ने एक डिजिटल न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बताया कि चुनाव में दो जगहों से लड़ना चाहिए- कर्म भूमि और जन्म भूमि।

प्रशांत किशोर का जन्म करगहर में हुआ है, इसलिए उन्होंने वहां से भी चुनाव लड़ने की इच्छी जताई है। करगहर सीट ब्राह्मण बहुल मानी जाती है और 2020 के चुनाव में कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने यहां जीत हासिल की थी। इस बार इस सीट पर दिनेश राय और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय जैसे कई दिग्गज भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन प्रशांत किशोर ने पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

पिछले दो सालों से प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा के जरिये बिहार के ग्रामीण इलाकों में लगातार जनता से जुड़े हैं और मौजूदा पार्टियों की खामियों को उभारा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि प्रशांत किशोर का चुनाव लड़ना बिहार की राजनीति में नया समीकरण जोड़ सकता है। करगहर सीट महागठबंधन के कब्जे में है, जहां इस बार मुकाबला और भी कड़ा होने की उम्मीद है। प्रशांत किशोर की एंट्री से यह चुनाव और भी रोमांचक होने वाला है।


तेजस्वी यादव के लिए राहत!

बड़ी बात ये है कि प्रशांत किशोर के इस ऐलान से RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी राहत की सांस ली होगी, क्योंकि पहले प्रशांत किशोर ने राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी।

इसी कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि अगर नीतीश कुमार राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे, तो मैं निश्चित रूप से उनके खिलाफ लड़ूंगा। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वहीं तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर PK ने कहा, "लोग कहते हैं तेजस्वी के खिलाफ लड़िए, लेकिन ये फैसला पार्टी को ही लेना है। अगर लड़ेंगे तो वहीं से लड़ेंगे।"

दरअसल तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत इसी क्षेत्र से की और मतदाताओं ने उन्हें लगातार समर्थन दिया। PK के इस ऐलान के बाद महागठबंधन के नेताओं ने लगातार कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने राघोपुर से चुनाव लड़ने की बात की।

राजनीतिक गलियारों से आई प्रतिक्रिया

JDU ने प्रशांत किशोर वोट कटवा बता डाला। उनकी इस घोषणा पर JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि PK को इस सीट से जमानत बचाना तक मुश्किल हो जाएगा। झा ने कहा, "इस सीट पर उन्हें भी बड़ी चुनौती मिलने वाली है। उन्हें अपनी पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों की तरह ही जमानत बचाना भी मुश्किल होगा। प्रशांत किशोर की भूमिका वोटकटवा की होगी।"

वहीं कांग्रेस ने कहा कि प्रशांत किशोर को मुंह की खानी पड़ेगी। पार्टी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, "प्रशांत किशोर के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी ही जमानत बचाने की होगी। प्रशांत किशोर की तरह का प्रयोग आनंद मोहन भी कर चुके हैं, जिन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। प्रशांत किशोर के साथ भी वहीं हश्र होने जा रहा है।"

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले NDA में भूचाल! JDU और BJP के कई नेता RJD में हुए शामिल

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Sep 03, 2025 3:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।