Credit Cards

Bihar Election: बिहार में चुनाव से पहले PM मोदी करेंगे तूफानी दौरा, 4 दिन में पटना, गया से दरभंगा तक करेंगे 12 मेगा रैलियां, बदलेगा चुनावी माहौल!

Bihar Assembly Election: 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होने वाली पहली रैलियों से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा, जिससे जमीनी स्तर पर प्रचार को मजबूती मिलेगी। दरभंगा और मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक की रैलियां पूरे बिहार को एक सशक्त संदेश देगी

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर के शुरुआती दिनों तक पूरे बिहार में 4 दिनों में 12 विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे

PM Modi Bihar Rally Schedule: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासत का तापमान चरम पर है। अब इस चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री होने वाली है, जो चुनावी समीकरणों को एक नया आयाम देगी। प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर के शुरुआती दिनों तक पूरे बिहार में 4 दिनों में 12 विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि ये रैलियां न सिर्फ मतदाताओं के मूड पर गहरा असर डालेंगी, बल्कि पूरे चुनावी परिदृश्य को पलटकर रख सकती हैं।

4 दिनों का विस्तृत चुनावी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री की रैलियों का शेड्यूल रणनीतिक रूप से तैयार किया गया है, जिसमें बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों को कवर किया गया है:


23 अक्टूबर- सासाराम, गया, भागलपुर में दौरा, NDA के मजबूत गढ़ और विपक्षी चुनौती का सामना करने वाले क्षेत्र।

28 अक्टूबर- दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना में दौरा, मिथिलांचल का दिल और राज्य की राजधानी, राजनीति का बड़ा केंद्र।

1 नवंबर- पूर्वी चम्पारण, समस्तीपुर, छपरा में दौरा, सामाजिक समीकरण और स्थानीय मुद्दों की दृष्टि से निर्णायक क्षेत्र।

3 नवंबर- पश्चिमी चम्पारण, अररिया, सहरसा में, चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र और रैलियों का समापन।

रैलियों का चुनावी प्रभाव

प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों का उद्देश्य केवल भीड़ जुटाना नहीं, बल्कि विकास, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त शासन जैसे प्रमुख विषयों पर संवाद स्थापित करना होगा, जो युवाओं और किसान वर्ग को सीधे प्रभावित करते हैं। 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होने वाली पहली रैलियों से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा, जिससे जमीनी स्तर पर प्रचार को मजबूती मिलेगी।

दरभंगा और मुजफ्फरपुर (मिथिलांचल) से लेकर पटना (राजधानी) तक की रैलियां पूरे बिहार को यह सशक्त संदेश देंगी कि भाजपा/एनडीए इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। एनडीए गठबंधन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की अभूतपूर्व लोकप्रियता इन अंतिम दिनों में चुनावी पासा पलट देगी और गठबंधन की सत्ता को और मजबूत करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।