Bihar Assembly Election: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। कई दिनों से चल रही उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर आखिरकार उन्होंने खत्म कर दिया है। PK ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 6 और 11 नवंबर को होने वाले दो-चरणों वाले बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के संगठनात्मक कार्य को जारी रखेंगे, जो उनके लिए चुनाव लड़ने से अधिक महत्वपूर्ण है।
राघोपुर सीट पर भी सस्पेंस खत्म
प्रशांत किशोर के बयान से राघोपुर सीट पर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है, जहां यह माना जा रहा था कि वह राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बीते दिन पार्टी ने वहां से चंचल सिंह को मैदान में उतार दिया। PK ने PTI को बताया, 'पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से चंचल सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होंने कहा, 'यह फैसला हमने पार्टी के व्यापक हित में लिया। अगर मैं चुनाव लड़ता, तो यह मुझे आवश्यक संगठनात्मक कार्य से भटका देता।'
48 वर्षीय PK ने अपनी पार्टी की संभावनाओं और नतीजों को लेकर एक बड़ा और बोल्ड दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए 150 से कम सीटें जीतना हार मानी जाएगी। उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या हमें करारी हार मिलेगी। 10 से कम सीटें या 150 से अधिक सीटें। बीच में कुछ भी संभव नहीं है।' उन्होंने कहा कि 150 से कम का आंकड़ा, भले ही वह 120 या 130 हो, मेरे लिए हार होगा। अगर हम अच्छा करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा।
आपको बता दें कि जन सुराज ने हाल ही में उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसके साथ ही अब तक 116 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। बाकी की सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान होना है।