Credit Cards

Raghopur: प्रशांत किशोर बनाम तेजस्वी यादव? जन सुराज की दूसरी लिस्ट पर सबकी निगाहें, राघोपुर सीट पर सस्पेंस बरकरार

Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर को चुनौती देने का बिगुल प्रशांत किशोर ने 11 अक्टूबर को ही बजा दिया था, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव को 'जैसे राहुल गांधी अमेठी से हारे थे' वैसे ही हराने की कसम खाई थी

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
प्रशांत किशोर लगातार इस बात के संकेत देते रहे हैं कि वह तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर से चुनाव लड़कर अपना चुनावी डेब्यू कर सकते हैं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज आज, सोमवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी करने वाली है। पूरे राज्य की नजरें वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर टिकी हैं, जहां मौजूदा विधायक तेजस्वी यादव जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। वहीं प्रशांत किशोर के यहां से चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें तेज है।

राघोपुर पर सस्पेंस, क्या PK ठोकेंगे सीधी चुनौती?

प्रशांत किशोर लगातार इस बात के संकेत देते रहे हैं कि वह तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर से चुनाव लड़कर अपना चुनावी डेब्यू कर सकते हैं। जनसुराज की दूसरी लिस्ट इस सस्पेंस को खत्म कर सकती है कि क्या PK सीधे बिहार के सबसे बड़े विपक्षी नेता को चुनौती देंगे। वैसे फिलहाल पार्टी के नेता इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं कि राघोपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा दूसरी लिस्ट में होगी या नहीं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पार्टी एक या दो दिन में उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर सकती है।

9 अक्टूबर को जारी की थी 51 उम्मीदवारों की लिस्ट


जन सुराज ने 9 अक्टूबर को अपनी पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, लेकिन संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की थी। इस सूची में पूर्व IPS अधिकारी आर के मिश्रा (दरभंगा), वरिष्ठ वकील वाई वी गिरि (मांझी) और भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडेय (करगहर) जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

PK ने राघोपुर से भरी चुनावी हुंकार

तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर को चुनौती देने का बिगुल प्रशांत किशोर ने 11 अक्टूबर को ही बजा दिया था, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव को 'जैसे राहुल गांधी अमेठी से हारे थे' वैसे ही हराने की कसम खाई थी। पटना से लगभग 50 किलोमीटर दूर इस विधानसभा क्षेत्र में PK का ड्रम की थाप और उत्साही समर्थकों के साथ भव्य स्वागत हुआ था। उन्होंने राघोपुर में लोगों से सीधे सवाल किया था, 'आपके स्थानीय विधायक इतने बड़े आदमी हैं। वह दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। क्या आपने कभी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क किया है? क्या उन्होंने आपके लिए कोई काम किया है?'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।