PM Modi: आरजेडी-कांग्रेस घुसपैठियों को बचा रहे', PM मोदी ने अररिया रैली से महागठबंधन पर बोला तीखा हमला

PM Modi In Araria: PM मोदी ने RJD के नेतृत्व वाली 1990 के दशक की सरकारों पर हमला करते हुए बिहार को अराजकता और भ्रष्टाचार में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आपके दादा-दादी के एक वोट ने कभी बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था। लेकिन फिर 1990 का दशक आया, और RJD के जंगल राज ने बिहार पर हमला किया

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे माई-बाप आप हैं, जनता है, भक्तजन हैं। आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। PM मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर 'घुसपैठियों को बचाने' और 'झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने' का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये विपक्षी दल 'देश के हितों की रक्षा' करने के बजाय 'घुसपैठियों को बचाने' पर अधिक केंद्रित हैं। PM मोदी का यह तीखा हमला महागठबंधन द्वारा SIR का विरोध के बीच आया है।

'मेरे माई-बाप बिहार की जनता है'

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को पिछली सरकारों के नेताओं से अलग बताया। PM मोदी ने कहा, 'जंगल राज चलाने वाले खुद को आपका माई-बाप मानते थे, खुद को शहंशाह समझते थे। लेकिन यह मोदी है, मेरे माई-बाप आप हैं, जनता है, भक्तजन हैं; आप ही मेरे मालिक हैं, आप ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।' PM का यह बयान NDA के सुशासन और विकास के नैरेटिव को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी तुलना उन्होंने विपक्ष के कथित कुशासन से की।


जंगल राज ने रौंदे बिहार के सपने

PM मोदी ने RJD के नेतृत्व वाली 1990 के दशक की सरकारों पर हमला करते हुए बिहार को अराजकता और भ्रष्टाचार में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आपके दादा-दादी के एक वोट ने कभी बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था। लेकिन फिर 1990 का दशक आया, और RJD के जंगल राज ने बिहार पर हमला किया। इसका मतलब पिस्तौल, क्रूरता, भ्रष्टाचार और कुशासन था, यही बिहार का दुर्भाग्य बन गया। आपके माता-पिता के सपने कुचल दिए गए।'

उन्होंने BJP और JDU सरकार द्वारा राज्य में 'सुशासन, कानून और व्यवस्था, और विकास की राह' वापस लाने के प्रयासों के विपरीत, RJD के 15 साल के शासन को 'शून्य विकास' का काल बताया। PM ने कहा कि जंगल राज के 15 सालों में बिहार में एक्सप्रेसवे 'जीरो, यानी निल बटे सन्नाटा' थे।

पीएम की रैली में उमड़ रहा जनसैलाब

PM मोदी ने अपनी रैली में उमड़ी विशाल भीड़ की प्रशंसा करते हुए इसे चुनाव परिणाम का स्पष्ट संकेत बताया। उन्होंने टिप्पणी की, 'मैं देख रहा हूं कि इतना बड़ा पंडाल बना है, लेकिन बाहर अंदर से ज्यादा लोग हैं। जब मैं हेलीकॉप्टर से देख रहा था, तो मैंने देखा कि बड़ी संख्या में भीड़ पैदल चलकर यहां पहुंच रही थी। यह दृश्य ही स्पष्ट कर देता है कि चुनाव परिणाम क्या होगा।'

यह  भी  पढ़ें- Bihar Chunav LIVE: तेजप्रताप यादव की सीट से गिरफ्तार हुआ वोटर, EVM की ली थी तस्वीर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।