Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे राबड़ी देवी के भाई साधु यादव, RJD पर किया बड़ा हमला

Rohini Acharya Controversy: राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने राजद नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा हालात गहरी समीक्षा की मांग करते हैं। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान साधु यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पार्टी एक ऐसे मोड़ पर है जहां “गंभीर विचार और आत्मचिंतन” की जरूरत है

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Sadhu Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद पार्टी और लालू परिवार के भीतर बड़ी हलचल मची है।

Rohini Acharya Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के बाद लालू परिवार में भूचाल आ गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को रोहिणी ने एक पोस्ट डालकर परिवार और राजनीति से दूरी बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद रविवार को किए गए एक और पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि कभी-कभी बात इतनी बढ़ जाती थी कि उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठा ली जाती थी। इसी माहौल के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतर आए हैं

राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने राजद नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा हालात गहरी समीक्षा की माग करते हैं। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान साधु यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पार्टी एक ऐसे मोड़ पर है जहा“गंभीर विचार और आत्मचिंतन” की जरूरत है। उनके बयान ऐसे समय में आए हैं जब राजद पहले से ही आंतरिक मतभेदों और हालिया विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन का सामना कर रहा है।

साधु यादव का बड़ा हमला


राजद के भीतर उभर रहे मतभेदों के बीच साधु यादव ने पार्टी के कुछ नेताओं पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कई लोग खुद ही बड़े पदों की घोषणा करते फिर रहे थे, जबकि जनता ने कभी ऐसा भरोसा नहीं जताया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग कहते थे- मैं मुख्यमंत्री बनूगा, कोई कहता था- मैं उपमुख्यमंत्री बनूगा। ये उनकी अपनी बातें थीं। जनता ने कभी नहीं कहा कि वे उन्हें इन पदों पर देखना चाहती है। यह आत्म-घोषणा का चलन ठीक नहीं है।”

साधु यादव ने राजद के कमजोर चुनावी प्रदर्शन पर भी चिंता जताई। उनके मुताबिक, पार्टी की लगातार गिरती स्थिति को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “राजद का ग्राफ नीचे जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। पार्टी को गंभीरता से इस पर सोचना होगा और सुधार की दिशा में कदम उठाने होंगे।” बिहार विधानसभा परिणामों के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति पर व्यापक प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात लोकतंत्र की मजबूती पर सवाल खड़े करते हैं। उनके अनुसार, “यह लोकतंत्र को मजबूत करने का समय है। कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि लोकतंत्र कमजोर पड़ा है और जितना मजबूत होना चाहिए, उतना दिख नहीं रहा।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।