Credit Cards

Bihar Election: 'तेजस्वी हैं महागठबंधन के नेता...,' कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल! NDA में अभी भी जारी है कलह

Bihar Assembly Election: तारिक अनवर ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन की नेतृत्व स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के कई दौरों के बावजूद, NDA और प्रधानमंत्री ने अभी तक नीतीश कुमार को गठबंधन का आधिकारिक मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
प्रदेश में सत्ताधारी NDA और विपक्षी महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने को लेकर कवायद तेज हो गई है

Bihar Eletion 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। सत्ताधारी NDA और विपक्षी महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने गुरुवार को यह घोषणा की कि महागठबंधन के भीतर सीटों का अंतिम बंटवारा आज या कल (गुरुवार या शुक्रवार) तक फाइनल हो जाएगा, जिससे चुनावी तैयारियों को गति मिल सकेगी।

तेजस्वी यादव के CM फेस को लेकर कही ये बात

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति की बैठकें लगातार चल रही हैं और जल्द ही एक आम सहमति पर पहुंचा जाएगा। अनवर ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन के भीतर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता के रूप में काम कर रहे हैं और उन्होंने जिम्मेदारी संभाल ली है। हालांकि उन्होंने ये बात भी कही कि समन्वय समिति यह तय करेगी कि चुनाव किसी मुख्यमंत्री चेहरे के साथ लड़ा जाए या बिना चेहरे के।


NDA में 'मुख्यमंत्री चेहरा' पर संशय

तारिक अनवर ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन की नेतृत्व स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां भ्रम की स्थिति है। अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के कई दौरों के बावजूद, NDA और प्रधानमंत्री ने अभी तक नीतीश कुमार को गठबंधन का आधिकारिक मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

जीतन राम मांझी की शायराना नाराजगी

NDA में सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने X पर एक शायराना पोस्ट शेयर किया। उस पोस्ट में उन्होंने HAM को मिलने वाली सीटों को लेकर NDA गठबंधन को एक इशारा किया। मांझी ने कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता की पंक्तियों में मामूली बदलाव करते हुए लिखा- 'हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएंगे।'

इस 'शायराना' मांग को 15 सीटों से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, मांझी ने ANI को बताया कि उनकी किसी पार्टी से कोई विवाद नहीं है। उनकी मुख्य मांग है कि उनकी पार्टी को बिहार विधानसभा में मान्यता प्राप्त करने लायक सीटें मिलें।

ये है बिहार का चुनावी चुनाव कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। इस बार का चुनाव दो चरणों में होगा। वोटिंग 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग की प्रेस रिलीज के अनुसार, मतदाताओं की अंतिम सूची में कुल संख्या 7.42 करोड़ है। मसौदा सूची से 65 लाख मतदाताओं को हटाने के बाद यह संख्या आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।