Bihar News : बिहार की राजधानी पटना के वीरचंद्र मार्ग पर प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है। हाल के दिनों में लगातार संविदा कर्मियों के प्रदर्शनों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जानकारी दी।
DM ने बताया कि वीरचंद्र मार्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यहां कई महत्वपूर्ण सरकारी व निजी संस्थान स्थित हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए धारा 163 लागू की गई है। इसके तहत इस क्षेत्र में जुलूस निकालने और प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। DM ने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं है, बल्कि जिन स्थानों को प्रदर्शन के लिए चिन्हित किया गया है, वहीं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी जा सकती है।
दरअसल, बर्खास्त किए गए विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों ने बीते शनिवार को पटना स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी सेवा में पुनः बहाली और सेवा नियमित करने की मांग कर रहे थे। बड़ी संख्या में संविदा कर्मी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाज़ी करते रहे। यह प्रदर्शन तकरीबन एक घंटे तक चला।
गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले भी संविदा कर्मियों ने भाजपा दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था। उस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी चलाई थीं। शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा खुद मौके पर पहुंचे और संविदा कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने आंदोलनरत कर्मियों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं और मांगों पर विभागीय मंत्री से चर्चा करेंगे।
धारा 163 लागू करने के बाद प्रशासनिक सख़्ती और बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी और एसडीएम ने खुद वीरचंद्र मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
प्रशासन का कहना है कि हालिया प्रदर्शनों से राजधानी की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अब वीरचंद्र मार्ग पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए सख्ती बरती जाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।