'सुन लो जयचंदों.. परिणाम भयावह होगा', बहन रोहिणी को लेकर तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान

Rohini Acharya : JJD के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक बयान में तेज प्रताप यादव ने कहा कि शनिवार की घटना ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है। उन्होंने लिखा, “मेरे साथ जो हुआ, उसे तो मैं सह गया… लेकिन मेरी बहन का अपमान मैं कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्य के परिवार और राजद (RJD) से दूरी बनाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी।

जनशक्ति जनता दल (JJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्य के परिवार और राजद (RJD) से दूरी बनाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप का कहना है कि रोहिणी ने यह कदम मजबूरी में उठाया है क्योंकि उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार हुआ। तेज प्रताप ने दावा किया कि रोहिणी को न सिर्फ अपमानित किया गया, बल्कि उन्हें गालियाँ तक दी गईं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बहन को चप्पल से मारने की धमकी तक दी गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुईं और परिवार से दूर रहने का फैसला करना पड़ा।

'बिहार की जनता ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेगी'

JJD के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक बयान में तेज प्रताप यादव ने कहा कि शनिवार की घटना ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है। उन्होंने लिखा, “मेरे साथ जो हुआ, उसे तो मैं सह गया… लेकिन मेरी बहन का अपमान मैं कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।” तेज प्रताप ने बिना नाम लिए कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जयचंदकहा और चेतावनी दी कि बिहार की जनता परिवारों पर हमला करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी।

तेज प्रताप बोले - 'यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं'

तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बहन रोहिणी को चप्पल दिखाकर धमकाया गया, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। उन्होंने लिखा, “यह बात सुनकर दिल की चोट आग बन गई। जब जनता की भावनाएँ आहत होती हैं, तो सच सामने आ ही जाता है। कुछ लोगों की हरकतों ने तेजस्वी के फैसलों तक को प्रभावित कर दिया है। ऐसे अन्याय का असर बहुत भारी पड़ेगा। समय का न्याय हमेशा सख्त होता है।” इसके साथ ही तेज प्रताप ने अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी अपील की। उन्होंने लिखा, “पिताजी, बस एक इशारा कर दीजिए। आपके एक संकेत पर बिहार की जनता इन गद्दारों को खुद जवाब दे देगी। यह किसी पार्टी की लड़ाई नहीं, हमारी बेटी और परिवार के सम्मान के साथ-साथ बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।”


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।