Get App

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने दी RJD को टेंशन, ट्रैफिक पुलिस ने काटा ₹4,000 का चालान

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चर्चित विधायक तेज प्रताप यादव को होली के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने पर पटना पुलिस ने 4,000 रुपये का चालान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, स्कूटर का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी समाप्त हो चुका था। तेज प्रताप यादव का होली समारोह में एक पुलिसकर्मी को ठुमके लगवाने का मामला भी अब तूल पकड़ लिया है

अपडेटेड Mar 16, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
Bihar News: स्कूटर का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी समाप्त हो चुका था

Bihar News: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी हरकतों से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मुश्किलें बढ़ा दी है। तेज प्रताप यादव को होली के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने पर पटना पुलिस ने 4,000 रुपये का चालान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, स्कूटर का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी समाप्त हो चुका था। पटना ट्रैफिक पुलिस ने उस स्कूटर के मालिक पर यह जुर्माना लगाया है जिस पर RJD विधायक सवार थे। उस पर हेलमेट पहने बिना वाहन चलाने, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना वाहन चलाने और वाहन का इंश्योरेंस न कराने का आरोप है।

बता दें कि तेज प्रताप यादव का होली समारोह में एक पुलिसकर्मी को ठुमके लगवाने का मामला भी अब तूल पकड़ लिया है। वर्दी में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी पर अब गाज गिरी है। पुलिसकर्मी को विधायक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया गया है। इस बीच, अब चालान का एक नया मामला सामने आ गया है। अब तेज प्रताप यादव को बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर 4,000 रुपये का चालान काट गया है।

पटना ट्रैफिक पुलिस ने तेज प्रताप यादव पर यह कार्रवाई की, क्योंकि वे बिना हेलमेट के सीएम हाउस के पास स्कूटी चला रहे थे। इसके अलावा, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी समाप्त हो चुका था। बिहार की राजधानी पटना के ट्रैफिक पुलिस एसएचओ ब्रजेश कुमार चौहान ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्कूटर पर सवार व्यक्ति बिना हेलमेट के दिखाई दे रहा था।"


उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी समाप्त हो चुका था। पटना के पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) अपराजित लोहान ने पीटीआई से कहा, "वाहन के मालिक को 4,000 रुपये का चालान जारी किया गया है।"

तेज प्रताप का सुरक्षा गार्ड लाइन हाजिर

इस बीच, तेज प्रताप यादव के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक कांस्टेबल को बिहार के पूर्व मंत्री के आवास पर होली समारोह के दौरान वर्दी पहनकर नाचने के कारण रविवार को लाइन हाजिर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार, "विधायक तेज प्रताप के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार को वर्दी में नाचने के लिए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। कुमार की जगह विधायक की सुरक्षा में किसी अन्य कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा।"

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को उस समय एक नए विवाद में घिर गए जब उन्होंने एक पुलिसकर्मी को आदेश दिया कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया, तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ेगा। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में माइक है। वह पुलिसकर्मी से यह कहते नजर आ रहे हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है।"

वीडियो में वर्दीधारी पुलिसकर्मी तेज प्रताप की बात का खास बुरा मानता प्रतीत नहीं हो रहा। लेकिन वह ठुमका लगाने के बजाय उन्हें खुश करने के लिए अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता दिख रहा है। समारोह में तेज प्रताप ने उनके पिता द्वारा आयोजित की जाने वाली 'कपड़ा फाड़ होली' की याद दिलाते हुए उनसे मिलने आए समर्थकों के कपड़े फाड़े।

ये भी पढ़ें- कौन हैं एस्तेर लालदुहावमी हनामते? 7 साल की बच्ची का गाना सुन मंत्रमुग्ध हुए अमित शाह, गिफ्ट में दिया गिटार

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 16, 2025 3:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।