Esther Lalduhawmi Hnamte: मिजोरम की 7 वर्षीय बच्ची एस्तेर लालदुहावमी हनामते को शनिवार (15 मार्च) को आइजोल में 'वंदे मातरम' गाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गिफ्ट के रूप में एक गिटार मिला। मिजोरम के दौरे पर गए अमित शाह ने अपने x हैंडल पर एस्तेर के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने इस मुलाकात को 'मनमोहक अनुभव' बताया। जब बच्ची ने पूरे जोश के साथ 'वंदे मातरम' गाया, तो मंच पर मौजूद हर कोई सन्न रह गया। सात साल की बच्ची की मासूम आवाज़ में देशभक्ति का ऐसा जज्बा था कि खुद अमित शाह भी मंत्रमुग्ध हो गए। गृह मंत्री ने उसका वीडियो शेयर किया है।
एस्तेर (Esther Lalduhawmi Hnamte Song) की आवाज ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। अमित शाह ने एक्स पर एस्तेर की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "भारत के प्रति प्रेम हम सभी को जोड़ता है। मिजोरम की वंडर किड एस्तेर लालदुहावमी हनामते को आज आइजोल में वंदे मातरम गाते हुए सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। सात वर्षीय बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलकता है, जिससे उसे सुनना एक मनमोहक अनुभव बन गया।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की है। दो दिवसीय यात्रा पर आइजोल आए शाह ने असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को प्रदेश की राजधानी आइजोल से करीब 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित जोखावसांग में एक शिविर में शिफ्ट करने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।
शाह ने इस अवसर पर कहा, "मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से पूरे पूर्वोत्तर को मजबूत बनाने, विकसित करने और एकजुट करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है।" उन्होंने कहा, "मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लिए पर्यटन से लेकर तकनीक, खेल से लेकर अंतरिक्ष, कृषि से लेकर उद्यमिता तक हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।"
कौन हैं एस्तेर लालदुहावमी हनामते? (Who Is Esther Lalduhawmi Hnamte)
– सात वर्षीय सिंगर एस्तेर लालदुहावमी हनामते मिजोरम की रहने वाली हैं।
– 2020 में एस्तेर ने 'मां तुझे सलाम' गाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। गाने का वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा ने उसका गाया गाना शेयर किया था।
– 'मां तुझे सलाम' के मूल गायक और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी युवा प्रतिभा की प्रतिभा को स्वीकार किया। उन्होंने ट्विटर पर उसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब आप पर क्यूटनेस और प्यार की बौछार होती है। एस्तेर (4 वर्ष)।"
– मिजोरम सरकार की ओर से कई पुरस्कारों के साथ-साथ राज्यपाल की ओर से विशेष सम्मान से उनकी असाधारण प्रतिभा को मान्यता मिली है।
– एस्तेर लालदुहावमी हनामते 169 हजार फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर इस वक्त सनसनी मचा रही हैं।