Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल लोकलुभावन वादों की होड़ में लगे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंचायत प्रमुखों को नियमित पेंशन देने और PDS के डीलरों का मार्जिन बढ़ाने का वादा किया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने इस वादे को रोजगार और महिला कल्याण के उनके पिछले वादों की अगली कड़ी बताया है।
पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा
पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधियों की वर्षों पुरानी मांग ग को पूरा करने का संकल्प लिया। यादव ने घोषणा की, 'पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को पेंशन लाभ देने की मांग थी। हमने तय किया है कि उन्हें अब पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही, उन्हें ₹50 लाख का बीमा कवरेज भी दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्रामीण प्रतिनिधियों के भत्ते को दुगुना किया जाएगा, और पूर्व प्रतिनिधियों के लिए भी पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में काम करने वालों के मार्जिन को भी बढ़ाने का वादा किया गया है।
तेजस्वी के प्रमुख चुनावी वादे
तेजस्वी का यह लेटेस्ट वादा उनकी पिछली घोषणाओं का विस्तार है, जो सीधे आम जनता और ठेका कर्मचारियों को साधने पर केंद्रित है।
हर घर में नौकरी: पिछली घोषणा के तहत, जिस घर में नौकरी नहीं है, उसके एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
ठेका कर्मियों को स्थायी दर्जा: उन्होंने दोहराया कि सत्ता में आने पर राज्य के सभी ठेका कर्मचारियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि ठेका कर्मी एजेंसियों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे हैं, जिसे उनकी सरकार खत्म करेगी।
'बेटी योजना' (BETI): जिसका अर्थ है Benefit (लाभ), Education (शिक्षा), Training (प्रशिक्षण) और Income (आय)। इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर आय अर्जित करने तक के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
'मां योजना' (MAA): जिसका अर्थ है Makaan (मकान), Ann (अन्न/भोजन) और Aamdani (आमदनी/आय)। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि बिहार को अब आर्थिक न्याय की जरूरत है।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने बिहार की जनता से केवल 20 महीने का समय मांगा है, जबकि उन्होंने NDA को 20 साल दिए। RJD नेता ने कहा, 'बिहार की जनता ने NDA को 20 साल दिए, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाने के लिए काम करेगा।"