Get App

Delhi Chunav 2025 : दिल्ली में BJP की जीत के बाद ध्रुव राठी का ये पोस्ट खूब हो रहा वायरल, जानें यूट्यूबर ने क्या कहा

Delhi Election 2025 Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए। 27 साल बाद दिल्ली में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक पोस्ट किया है। इसमें यूट्यूबर ने आम आदमी पार्टी को लेकर कई बातें कही हैं

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 8:01 PM
Story continues below Advertisement
Dhruv Rathee: BJP को घेरते हुए यूट्यूबर ध्रुव राठी ने गिनाईं वजह

दिल्ली में आम आदमी पार्टा का किला ढह गया है और यहां बीजेपी सत्ता में आ गई। बीजेपी के 'कमल' ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटें जीत ली हैं। आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें आई हैं। जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट गई है। दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक पोस्ट किया है। इसमें यूट्यूबर ने आम आदमी पार्टी की हार की वजह गिनाई हैं। ध्रुव राठी का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

ध्रुव राठी का पोस्ट हुआ वायरल 

जर्मनी में रहने वाले मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बीजेपी के खिलाफ राय रखने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस बीच, उन्होंने दिल्ली चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली चुनाव में AAP की हार पर ध्रुव राठी ने कहा कि, पिछले कुछ सालों से काम ठप था इसलिए पार्टी हारी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के काम रोकने के लिए हर तरीका अपनाया गया। एलजी के जरिए आदेश रोके गए, नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया गया और नए कानून लाकर सत्ता पर अप्रत्यक्ष नियंत्रण कर लिया गया।


नतीजों के बाद कही ये बात

ध्रुव राठी ने कहा कि, अब दिल्ली के लोग खुद देख सकते हैं कि उनकी समस्याओं का असली जिम्मेदार कौन है। सवाल यह है कि आने वाले सालों में लोग वायु प्रदूषण, यमुना की गंदगी, कमजोर बुनियादी ढांचे और सफाई जैसे मुद्दों पर बात करेंगे या फिर बीजेपी धार्मिक एजेंडे के जरिए उनका ध्यान भटकाने में कामयाब होगी, जैसा कि कई राज्यों में हुआ है। वहीं यूट्यूबर राठी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कोई उनकी क्लास लगा रहा है तो कोई समर्थन कर रहा है। समर्थक और विरोधी दोनों ही अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2025 8:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।