दिल्ली में आम आदमी पार्टा का किला ढह गया है और यहां बीजेपी सत्ता में आ गई। बीजेपी के 'कमल' ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटें जीत ली हैं। आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें आई हैं। जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट गई है। दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक पोस्ट किया है। इसमें यूट्यूबर ने आम आदमी पार्टी की हार की वजह गिनाई हैं। ध्रुव राठी का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।