Get App

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले ही मोहनिया सीट पर RJD की हार! श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, पत्रकारों के सामने रो पड़ीं

Bihar Election 2025: बिहार के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी रद्द होने के बाद RJD नेता श्वेता सुमन मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं। इस दौरान वह रोने लगीं। श्वेता सुमन ने कहा कि दिल्ली से लगातार आरओ और सीओ पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि वे असहाय हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 5:26 PM
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले ही मोहनिया सीट पर RJD की हार! श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, पत्रकारों के सामने रो पड़ीं
Bihar Election 2025: श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले ही कैमूर जिले के मोहनिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हार हो गई हैमोहनिया विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया हैनामांकन रद्द होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उनसे डर लग रहा था, इसलिए उनका नामांकन साजिश के तहत रद्द करा दिया गया। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया है। 

मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी रद्द होने का दावा करते हुए RJD नेता श्वेता सुमन मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं। इस दौरान वह रोने लगीं। श्वेता सुमन ने कहा, "दिल्ली से लगातार आरओ और सीओ पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि वे असहाय हैं।"

RJD नेता ने आगे कहा, "BJP, पीएम मोदी और अमित शाह दबाव डाल रहे थे। और कौन दबाव डाल रहा होगा? ... मैं निश्चित रूप से अदालत जाऊंगी... यहां से बीजेपी उम्मीदवार संगीता ने अधिसूचना की तारीख के बाद अपना जाति प्रमाण पत्र जमा किया। लेकिन उन्होंने इसे 13 अक्टूबर को जमा किया... लेकिन चूंकि वह बीजेपी से हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जाएगा।"

क्यों रद्द हुआ नामांकन?

चुनाव आयोग ने उनका नामांकन इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि जांच में यह पाया गया कि वह उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैंइससे वह इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गईंइससे पहले पूर्वी चंपारण में विपक्ष को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, सुगौली सीट से RJD विधायक शशि भूषण सिंह ने VIP के टिकट पर पर्चा किया था। लेकिन नामांकन में हुई गलती के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, सिंह को अपने नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक लाने थे, लेकिन RJD के नियमों के अनुसार उन्होंने केवल एक ही प्रस्तावक पेश किया। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके नामांकन पत्रों में खामियां पाईं और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें