Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले ही कैमूर जिले के मोहनिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हार हो गई है। मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन रद्द होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उनसे डर लग रहा था, इसलिए उनका नामांकन साजिश के तहत रद्द करा दिया गया। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया है।
