Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी 'महागठबंधन' में कांग्रेस और RJD के बीच सीटों को लेकर जारी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर बुधवार (22 अक्टूबर) को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पटना पहुंचे। इस दौरान गहलोत ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से उनके आवास पर एक घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। जल्द सभी भ्रम समाप्त हो जाएंगे।