Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी पांच फरवरी को वोटिंग हो रही है। राजधानी के कुल 70 सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी आज EVM में कैद हो जाएगा। दिल्ली मे कौन किसपर भारी है और किसकी सरकार बन रही है, इसका फैसला तो 8 फरवरी को होगा। वहीं रिजल्ट से पहले आज शाम मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल भी सामने आएंगे। बता दें कि एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने पहले ही अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है। आयोग ने वोटिंग के दिन शाम शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगाई है। इसके साथ ही दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल बुधवार शाम 6.30 बजे के बाद आएंगे।