Jangpura election Results: मनीष सिसोदिया 675 वोटों से चुनाव हारे, जंगपुरा में बीजेपी उम्मीदवार ने खिलाया कमल, AAP को बड़ा झटका
Jangpura vidhansabha Result Live: दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से इस बार अपने वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस (Congress) ने फरहाद सूरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां देखे लाइव नतीजे
Jangpura vidhansabha Result Live: पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के उम्मीदवार प्रवीण कुमार को जंगपुरा से जीत मिली थी
Jangpura vidhansabha Result Live: दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से इस बार अपने वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस (Congress)ने फरहाद सूरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के उम्मीदवार प्रवीण कुमार को यहां से जीत मिली थी। उन्होंने BJP के इम्प्रीत सिंह बख्शी को हराया था।
इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार आगे है और कौन पीछे। यहां देखे लाइव नतीजे-
पार्टी
प्रमुख उम्मीदवार (जंगपुरा)
कुल वोट
आम आदमी पार्टी (AAP)
मनीष सिसोदिया
38184
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
तरविंदर सिंह मारवाह
38859 (+ 675)
कांग्रेस
फरहाद सूरी
7350
दोपहर 12.45 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकारी, BJP उम्मीदवार को दी बधाई
मनीष सिसोदिया ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संघर्ष किया, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया। लेकिन मैं 600 वोटों से हार गया। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेंगे।"
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को महज 675 वोटों के करीबी अंतर से हार मिली है। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें चुनावी मुकाबले में पटखनी दे दी है।
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें करीबी मुकाबले में मात दी है।
जंगपुरा विधानसभा पर आठ राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह करीबी मुकाबले में 636 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं आप के मनीष सिसोदिया 30029 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है।
दोपहर 12.00 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: करीबी मुकाबले में BJP आगे, मनीष सिसोदिया 240 वोटों से पीछे
जंगपुरा विधानसभा सीट पर करीबा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने इस सीट पर मनीष सिसोदिया को 240 वोटों से पीछे छोड़ दिया है। मारवाह को अबतक 26379 वोट मिले हैं। वहीं AAP के मनीष सिसोदिया 26139 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है। कांग्रेस के फरहार सूरी को 6099 वोट मिले हैं।
सुबह 11.45 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: मनीष सिसोदिया 2438 वोटों से आगे
जंगपुरा विधानसभा सीट पर अभी तक 6 राउंड की गिनती हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया इस सीट पर अभी 2438 वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 22,742 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह 20304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। कांग्रेस के फरहाद सूरी को 5,745 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सुबह 11.00 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: मनीष सिसोदिया 2345 वोटों से आगे चल रहे हैं
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, मनीष सिसोदिया जंगपुरा में बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह से 2345 वोटों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सिसोदिया को अभी तक कुल 7802 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह को 5457 वोट मिले हैं।
सुबह 10.45 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: AAP के मनीष सिसोदिया 1314 वोटों से पीछे
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जंगपुरा विधानसा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया 1314 वोटों से पीछे चल रहे हैं। भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह 4114 के साथ आगे हैं, और कांग्रेस के फरहाद सूरी 743 के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सुबह 10.30 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: रुझानों में AAP के मनीष सिसोदिया आगे
दूसरे दौर के मतदान के बाद, AAP के मनीष सिसोदिया 7,802 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी पीछे चल रहे हैं।
सुबह 10.15 बजे
Jangpura Vidhansabha Chunav Result: मनीष सिसोदिया पीछे, बीजेपी ने बनाई बढ़त
जंगपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। वहीं AAP के मनीष सिसोदिया दूसरे स्थान पर और कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे स्थान पर हैं।
सुबह 9:45 बजे
Jangpura vidhansabha Result Live: कुल 10 राउंड की होगी गिनती
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी गिनती के नतीजे अपडेट होने शुरू नहीं हुए हैं। इस सीट पर कुल 10 राउंड की गिनती होनी है।
सुबह 9:30 बजे
Jangpura vidhansabha Result Live: बीजेपी ने कांग्रेस से आए तरविंदर सिंह मारवाह पर लगाया दांव
बीजेपी ने इस बार जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले कांग्रेस की टिकट पर 1998, 2003 और 2008 में तीन बार इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं।
सुबह 9:00 बजे
Jangpura vidhansabha Result Live: कुल 9 उम्मीदवार मैदान में
इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है।