karawal Nagar Results: करावल नगर से BJP के कपिल मिश्रा जीते, AAP उम्मीदवार को 23,355 वोटों से हराया
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली थी। हालांकि इस बार BJP ने इस सीट पर मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनोज कुमार त्यागी पर दांव खेला है। यहां देखे लाइव नतीजे
karawal Nagar vidhansabha Result Live: पिछले विधानसभा चुनाव में BJP को करावल नगर से जीत मिली थी
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को चुनाव हराया था। हालांकि इस बार BJP ने इस सीट पर मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनोज कुमार त्यागी पर दांव खेला है। जबकि कांग्रेस ने डॉ पी के मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।
इस बार करावल नगर विधानसभा सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार आगे है और कौन पीछे। यहां देखे लाइव नतीजे-
पार्टी
प्रमुख उम्मीदवार (करावल नगर)
कुल वोट
भारतीय जनता पार्टी (BJP)
कपिल मिश्रा
107367 (+ 23355)
आम आदमी पार्टी (AAP)
मनोज कुमार त्यागी
84012
कांग्रेस
डॉ पी के मिश्रा
3921
दोपहर 3 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: कपिल मिश्रा 23,355 वोटों से जीत
करावल नगर विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के कपिल मिश्रा ने इस सीट को 23,355 वोटों से जीत लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को चुनाव हराया है। कपिल मिश्रा को कुल 107367 वोट मिले। वहीं मनोज त्यागी को 84012 वोट मिले हैं। कांग्रेस के डॉ पीके मिश्रा 3921 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
दोपहर 1.40 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: 18 राउंड गिनती पूरी, कपिल मिश्रा 40836 वोटों से आगे
करावल नगर में अब तक 18 राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है। बीजेपी के कपिल मिश्रा 40,836 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 93917 वोट मिल चुके हैं। AAP उम्मीदवार को 53081 वोट मिले हैं।
दोपहर 1.20 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा 49245वोटों से आगे
करावल नगर में बीजेपी के कपिल मिश्रा को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। वह AAP के उम्मीदवार मनोक कुमार त्यागी से करीब 49000 वोटों से आगे चल रहे हैं। कपिल मिश्रा को अबतक 88987 वोट मिले हैं। वहीं आप उम्मीदवार को 39442 वोट मिले हैं।
दोपहर 12.50 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा 42123 वोटों से आगे
बीजेपी के कपिल मिश्रा 76817 वोटों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं। करावल नगर में दूसरे स्थान पर चल रहे AAP के मनोज कुमार त्यागी के लिए हालात मुश्किल दिख रहे हैं। बीजेपी के कपिल मिश्रा फिलहाल मनोज कुमार त्यागी से 42123 वोटों की भारी बढ़त के साथ पहले स्थान पर हैं। मनोज कुमार त्यागी 34694 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सुबह 11.50 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: जीत की ओर BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा, 42170 वोटों से आगे
करावल नगर विधानसभा सीट पर अब तक 10 राउंड की गिनती हो चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा इस सीट पर बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 53578 वोट मिल चुके हैं और वह AAP उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी से करीब 27215 वोटों से आगे चल रहे हैं। मनोज त्यागी को अभी तक 26363 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के पीके मिश्रा को अभी तक सिर्फ 1427 वोट ही मिले हैं।
सुबह 11.25 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: जीत की ओर BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा, 42170 वोटों से आगे
करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। उन्हें अब तक 42170 वोट मिल चुके हैं और वह AAP उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी से करीब 20351 वोटों से आगे चल रहे हैं। मनोज त्यागी को अभी तक 21,819 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के पीके मिश्रा को अभी तक सिर्फ 1211 वोट ही मिले हैं।
सुबह 11.00 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: बीजेपी के कपिल मिश्रा 18174 वोटों से आगे
बीजेपी के कपिल मिश्रा 36848 वोटों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं। करावल नगर में दूसरे स्थान पर चल रहे आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी के लिए हालात मुश्किल दिख रहे हैं। बीजेपी के कपिल मिश्रा फिलहाल मनोज कुमार त्यागी से 18174 वोटों की बड़ी बढ़त के साथ पहले स्थान पर हैं।
सुबह 10.40 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: बीजेपी के कपिल मिश्रा की मजबूत बढ़त
करावल नगर मेंबीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा बढ़ी बढ़त लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं AAP के मनोज कुमार त्यागी फिसलते हुए दिख रहे हैं। अभी भी वोटों की गिनती जारी है। कपिल मिश्रा ने मनोज कुमार त्यागी पर 15504 वोटों की बढ़त बना ली है।
सुबह 10:15 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: कपिल मिश्रा 8603 वोटों से आगे
करावल नगर सीट पर 3 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को अभी तक 16728 वोट मिले हैं। वह AAP के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी से करीब 8603 वोटों से आगे चल रहे हैं। मनोज कुमार त्यागी को अभी तक 8,125 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के डॉ पीके मिश्रा को अभी तक महज 450 वोट मिले हैं और वो तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
सुबह 9:45 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: बीजेपी के कपिल मिश्रा 6015 वोटों से आगे
भाजपा के कपिल मिश्रा आप के मनोज कुमार त्यागी से 6015 वोटों से आगे चल रहे हैं। करावल नगर में मतगणना शुरू हुए 1 घंटा हो चुका है। अभी तक की स्थिति के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं।
सुबह 9:15 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: शुरुआती रुझानों में कपिल मिश्रा आगे
करावल नगर सीट पर BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा 1580 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं AAP के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी 1180 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
सुबह 9:00 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: कुल 24 राउंड की होगी गिनती
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी गिनती के नतीजे अपडेट होने शुरू नहीं हुए हैं। इस सीट पर कुल 24 राउंड की गिनती होनी है।
सुबह 8:45 बजे
Karawal Nagar vidhansabha Result Live: कुल 15 उम्मीदवार मैदान में
इस बार करावल नगर विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है।