कहां हैं राघव चड्ढा? दिल्ली चुनाव में डूबी AAP का लुटिया तो लोगों ने 'आप' सांसद को लेकर पूछे ये सवाल

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के प्रमुख चेहरे थे। लेकिन जब चुनाव नतीजे आए और पार्टी को हार मिली, तो वह अचानक कहीं नजर नहीं आए, जिससे उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठने लगे। चुनाव के समय दिल्ली में मौजूद नहीं रहने पर लोग राघव चड्ढा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले शादी में दिखे राघव चड्ढा

Delhi Election 2025 Results : दिल्ली चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। दिल्ली की सत्ता पर 12 से काबिज आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भाजपा की 27 साल बाद दिल्ली के सियासी गलियारों में वापसी हो रही है। चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 70 सीटों में से 48 पर जीत हासिल की है जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. इस चुनाव में हैरान करने वाली बात तो ये है कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे तो हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं इस रिजल्ट के बाद दिल्ली चुनाव में लोगों ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के बिल्कुल नदारद रहने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी सवाल किए।

कहां हैं राघव चड्ढा

बता दें कि दिल्ली चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक शादी में दिखाई दिए। राघव चड्ढा, दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और नीलम की शादी में पहुंचे। सोशल मीडिया पर परिणीति ने इस शादी की झलक अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। परिणीति के साथ उनके पति राघव भी नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट कर लिखा था-'हम वास्तव में उधार के समय पर हैं। ऐसे लोगों को चुनें जो आपको चुनें और बाकी सभी को चुनने दें।'


लोगों ने पूछे ये सवाल

चुनाव के समय दिल्ली में मौजूद नहीं रहने पर लोग राघव चड्ढा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा-ये पत्नी में ही परेशान रहता है। भाई चुनाव में ध्यान दे दो। दूसरे ने कहा-"पता था हारने वाला है इसलिए शादी में शामिल हो गया। राघव चड्ढा का अहम मौकों पर नदारद रहना कोई नई बात नहीं है। जब पिछले साल अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए, तब उम्मीद थी कि उनके करीबी सहयोगी और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा सामने आएंगे, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आए। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठे, जिसके बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि चड्ढा लंदन में आंख की सर्जरी करवा रहे थे और डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2025 8:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।